Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजदानिश सिद्दीकी के ट्वीट को अनुपलब्ध बता रहा ट्विटर: 'सबका हिसाब होता है...' वाला...

दानिश सिद्दीकी के ट्वीट को अनुपलब्ध बता रहा ट्विटर: ‘सबका हिसाब होता है…’ वाला जवाबी ट्वीट खूब हो रहा वायरल

एक सोशल मीडिया यूजर ने बताया कि दानिश का वो प्रसिद्ध ट्वीट, जिसमें उन्होंने हिंदू मृतकों के अंतिम संस्कार की तस्वीरों को साझा किया था, अब वो 'उपलब्ध नहीं' है।

अफगानिस्तान में सरकार और कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकी संगठन तालिबान के बीच जारी संघर्ष को कवर करने के दौरान शुक्रवार को तालिबान ने रॉयटर्स के पुरस्कार विजेता फोटो-पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या कर दी थी। सिद्दीकी की मौत के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अजीब घटनाएँ देखने को मिल रही हैं।

एक सोशल मीडिया यूजर ने बताया कि दानिश का वो प्रसिद्ध ट्वीट, जिसमें उन्होंने हिंदू मृतकों के अंतिम संस्कार की तस्वीरों को साझा किया था, अब वो ‘उपलब्ध नहीं’ है।

जब भी कोई दानिश सिद्दीकी के उस ट्वीट में दी गई रिप्लाई को पढ़ने के लिए उस पर क्लिक करता है तो ट्विटर कहता है कि यह ट्वीट उपलब्ध नहीं है।

साभार: ट्विटर

रजनीश शर्मा ने सिद्दीकी पर ‘हमारे लोगों की मौत’ का मजाक बनाने का आरोप लगाया था और कहा था कि भगवान के दरबार में सबका हिसाब रखा जाता है। सिद्दीकी की मौत के बाद उनका ट्वीट वायरल होने के बाद शर्मा ने कहा कि वह बेहद दुखी थे, क्योंकि उन्हें पहली लहर के दौरान चार दिनों के भीतर अपनी पत्नी और पिता का अंतिम संस्कार करना पड़ा था।

साभार: ट्विटर

हालाँकि, यह केवल अंतिम संस्कार की चिता का ट्वीट नहीं है जो अनुपलब्ध दिखाई देता है। जब कोई दानिश सिद्दीकी के किसी भी ट्वीट थ्रेड पर क्लिक करता है तो पिछले ट्वीट ‘अनुपलब्ध’ दिखाई देता है।

साभार: ट्विटर

जब कोई प्रतिबंधित ट्वीट के ‘अधिक जानें’ टैग पर क्लिक करता है, तो ट्विटर का ‘हेल्प‘ सेक्शन खुल जाता है, जहां विभिन्न स्तरों के लिए स्पष्टीकरण दिया गया है। हालाँकि, इसमें यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि ट्वीट को प्रतिबंधित क्यों किया गया है।

साभार: ट्विटर

ऐसा लगता है कि जैसे ट्विटर ने उस ट्वीट को ही सेंसर कर दिया है, जिसके बारे में सवाल किए जा रहे हैं। हालाँकि, इसके ‘हेल्प’ सेक्शन में दिया गया स्पष्टीकरण ट्वीट पर ‘अनुपलब्ध’ टैग के बारे में अधिक जानकारी नहीं देता है। यह एक गलती भी हो सकती है जिसे पहले ही ठीक किया जा सकता था, क्योंकि दानिश सिद्दीकी के सभी ट्वीट एक ही तरह से ‘अनुपलब्ध’ दिखाई दे रहे हैं।

यह संभव है कि ट्विटर बग के कारण उनके ट्वीट अनुपलब्ध दिख रहे हों, या ये भी हो सकता है कि क्योंकि वो एक संघर्ष क्षेत्र में मारा गया है, इसलिए ट्विटर उसके ट्वीट्स को सेंसर कर रहा है। हालाँकि, ऐसा लगता है कि किसी पत्रकार के अकाउंट के साथ ऐसा नहीं किया गया है।

बता दें कि दानिश सिद्दीकी अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा अफगान बलों के साथ संघर्ष के दौरान मारा गया था। वह युद्ध से तबाह हुए देश में अफगान सुरक्षाबलों के साथ जुड़कर एक रिपोर्टिंग असाइनमेंट पर थे। वह कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में मारे गए थे।

भारत में कोविड -19 की दूसरी लहर के चरम के दौरान सिद्दीकी विवाद के केंद्र में थे, जब मीडिया में अंतिम संस्कार की चिता की असंवेदनशील तस्वीरें छपी थीं। असंवेदनशील होने के कारण तस्वीरों की व्यापक रूप से आलोचना हुई थी। हालाँकि, तस्वीरों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी सराहना भी की गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -