Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजनमाज पढ़ते दबकर मर गईं थी जिसकी 3 बेटियाँ, उसके घर से 10 क्विंटल...

नमाज पढ़ते दबकर मर गईं थी जिसकी 3 बेटियाँ, उसके घर से 10 क्विंटल विस्फोटक मिलाः पीलीभीत में अजीम बेग और उसका बेटा गिरफ्तार

2 अगस्त को अजीम के घर में विस्फोट हुआ था। विस्फोट से उसका दो मंजिला मकान ढह गया। आसपास के 11 मकानों में दरार पड़ गई थी। अजीम की 3 बेटियों निशा, सानिया और नगमा की मौत हो गई थी।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक घर से 10 क्विंटल से ज्यादा विस्फोटक बरामद किया गया है। यह घर अजीम बेग के उस मकान से अलग है जो 2 जुलाई 2022 को धमाके से जमींदोज हो गया था। धमाके के वक्त अजीम की तीन बेटियाँ घर में नमाज पढ़ रहीं थीं और मलबे में दबकर उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में अजीम और उसके बेटे तस्लीम को गिरफ्तार किया है।

पीलीभीत पुलिस के मुताबिक खपरैल के एक घर से बरामद विस्फोटक की मात्रा 10 क्विंटल 20 किलोग्राम है। ये विस्फोटक प्लास्टिक की बोरियों में रखे हुए थे। इसके अलावा 20 बोरियों में बने हुए पटाखे मिले हैं, जिसका वजन 5 क्विंटल बताया जा रहा है। बताया जाता है कि अजीम लम्बे समय से इस घर का इस्तेमाल विस्फोटक रखने के लिए कर रहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने आरोपित अजीम का मकान भी सील कर दिया है। बरामद विस्फोटक को परीक्षण के लिए लखनऊ की प्रयोगशाला में भेजा गया है। इस जाँच के बाद विस्फोटक के प्रयास और उसकी क्षमता की जानकारी सामने आएगी, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई होगी। पीलीभीत पुलिस के मुताबिक इस मामले में IPC की धारा 285,286,304,427 के साथ व 9B विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत कार्रवाई की गई है। पीलीभीत पुलिस ने SSP दिनेश कुमार पी ने कार्रवाई की पुष्टि की है।

गौरतलब है कि अजीम अवैध तौर पर घनी बस्ती के बीच पटाखे बनाता था। 2 अगस्त को जहानाबाद के मोहल्ला जोशी टोला निवासी अजीम के घर में विस्फोट हुआ था। विस्फोट से अजीम का दो मंजिला मकान ढह गया। आसपास के 11 मकानों में दरार पड़ गई थी। विस्फोट में अजीम की 3 बेटियों निशा, सानिया और नगमा की मौत हो गई थी। धमाके के वक्त अजीम घर में नहीं था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -