उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक घर से 10 क्विंटल से ज्यादा विस्फोटक बरामद किया गया है। यह घर अजीम बेग के उस मकान से अलग है जो 2 जुलाई 2022 को धमाके से जमींदोज हो गया था। धमाके के वक्त अजीम की तीन बेटियाँ घर में नमाज पढ़ रहीं थीं और मलबे में दबकर उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में अजीम और उसके बेटे तस्लीम को गिरफ्तार किया है।
पीलीभीत पुलिस के मुताबिक खपरैल के एक घर से बरामद विस्फोटक की मात्रा 10 क्विंटल 20 किलोग्राम है। ये विस्फोटक प्लास्टिक की बोरियों में रखे हुए थे। इसके अलावा 20 बोरियों में बने हुए पटाखे मिले हैं, जिसका वजन 5 क्विंटल बताया जा रहा है। बताया जाता है कि अजीम लम्बे समय से इस घर का इस्तेमाल विस्फोटक रखने के लिए कर रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने आरोपित अजीम का मकान भी सील कर दिया है। बरामद विस्फोटक को परीक्षण के लिए लखनऊ की प्रयोगशाला में भेजा गया है। इस जाँच के बाद विस्फोटक के प्रयास और उसकी क्षमता की जानकारी सामने आएगी, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई होगी। पीलीभीत पुलिस के मुताबिक इस मामले में IPC की धारा 285,286,304,427 के साथ व 9B विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत कार्रवाई की गई है। पीलीभीत पुलिस ने SSP दिनेश कुमार पी ने कार्रवाई की पुष्टि की है।
पीलीभीत में पुलिस ने घर मे हुए विस्फोट के मामले में अजीज और तस्लीम को गिरफ्तार किया..@pilibhitpolice के SSP @Dineshdcop ने की पुष्टि.@dgpup pic.twitter.com/MU33dItFx7
— Rahul Pandey (Journalist) (@STVRahul) August 5, 2022
गौरतलब है कि अजीम अवैध तौर पर घनी बस्ती के बीच पटाखे बनाता था। 2 अगस्त को जहानाबाद के मोहल्ला जोशी टोला निवासी अजीम के घर में विस्फोट हुआ था। विस्फोट से अजीम का दो मंजिला मकान ढह गया। आसपास के 11 मकानों में दरार पड़ गई थी। विस्फोट में अजीम की 3 बेटियों निशा, सानिया और नगमा की मौत हो गई थी। धमाके के वक्त अजीम घर में नहीं था।