Wednesday, May 8, 2024
Homeदेश-समाजनमाज पढ़ रही थी अजीम बेग की 3 बेटियाँ, घर में विस्फोट से मलबे...

नमाज पढ़ रही थी अजीम बेग की 3 बेटियाँ, घर में विस्फोट से मलबे में दबकर मर गईंः 1 घंटे तक आती रहे धमाके की आवाज, पीलीभीत की घटना

जहाँ फिरोज बेगम ने बताया कि हादसे के दौरान तीनों बेटियाँ नमाज पढ़ रहीं थीं। वहीं मीडिया रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट से मकान भर-भराकर गिर गया।

पीलीभीत के जहानाबाद कस्बे के जोशीटोला में घनी बस्ती के बीच बने एक मकान में अवैध रूप से रखी पटाखे की 25 पेटियों में मंगलवार (2 अगस्त, 2022) दोपहर में आग लगने से विस्फोट हो गया। ब्लास्ट के कारण दो मंजिला मकान के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पटाखा व्यापारी अजीम बेग की तीन बेटियों की झुलसने और मलबे में दबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान निशा, सानिया और नगमा के रूप में हुई है।

धमाका इतना तेज था कि आस-पास के घरों के लोग डर गए थे। बताया जा रहा है कि करीब आधा किलोमीटर दूर तक धमाकों की आवाज सुनी गई थी। वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसपी दिनेश कुमार पी, एएसपी डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, एसडीएम योगेश कुमार गौड़, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची। बताते है कि पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पटाखा बनाते समय हुआ हादसा

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, अजीम बेग ने अपने घर में नीचे के कमरे में पटाखों का भंडार जमा कर रखा था। घर में दोपहर करीब ढाई बजे पटाखे में आग लगने से विस्फोट हो गया। विस्फोट के समय मकान में पटाखा व्यापारी अजीम बेग की पत्नी फिरोज बेगम और उसके 6 बच्चे मौजूद थे। तीन बेटियाँ अंदर के हिस्से में और माँ समेत 3 बच्चे बाहरी हिस्से में थे। जहाँ फिरोज बेगम ने बताया कि हादसे के दौरान तीनों बेटियाँ नमाज पढ़ रहीं थीं। वहीं मीडिया रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट से मकान भर-भराकर गिर गया।

रिपोर्ट के अनुसार, पटाखों का कारोबार करने वाले अजीम बेग मंगलवार को किसी काम से बाहर गए हुए थे। इस दौरान उनकी बेटियाँ नगमा, सानिया और निशा पटाखा बना रही थी।कहा जा रहा है कि हवाई पटाखा बनाते वक्त यह हादसा हुआ। उसी दौरान पास के रहने वाले लोगों को तेज से धमाके की आवाज सुनाई दी। विस्फोट के समय छत पर बने कमरे में मौजूद अजीम बेग की दो बेटियाँ निशा और सानिया बुरी तरह घायल हो गईं। जबकि तीसरी बेटी नगमा नीचे गिरकर मलबे में दब गई।

बताते हैं कि करीब एक घंटे तक पटाखों में विस्फोट की आवाज आती रही। इस बीच तेज आवाज और चीख पुकार सुनकर पहुँचे स्थानीय लोगों की मदद से आग की लपटों के बीच से घुसकर पुलिस ने निशा और सानिया को निकाला और जिला अस्पताल भर्ती कराया जहाँ उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें बरेली हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहाँ शाम को तीनों की मौत हो गई।

गौरतलब है कि अजीम के घर विस्फोट होने से उनके सगे भाई नसीम बेग, कदीर ख़ाँ, महीवली जोशी, पप्पू के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं एसपी ने बताया कि पटाखा बनाने और बिक्री के लिए अजीम के पास वर्ष 2025 तक का लाइसेंस है। उसने इसके लिए कस्बे से एक किलोमीटर दूर गोदाम भी बनाया है। लाइसेंस भी वहीं के लिए है। इसके बावजूद अजीम ने अपने घर में काफी पटाखे जमा कर रखा था। पुलिस और फोरेंसिक विभाग इस मामले में जाँच कर रही है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

61.45% मतदान के साथ ख़त्म हुआ लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरा चरण: असम में सबसे अधिक वोटिंग, 10 केंद्रीय मंत्रियों और 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों...

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 10 केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में थे। इसमें गुजरात की गाँधीनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम प्रमुख है।

18 आतंकी हमले, कश्मीरी पंडितों का खून, सिख शिक्षिका की हत्या… जानिए कौन था कुलगाम में मार गिराया गया ₹10 लाख का इनामी आतंकी...

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ हुए एक एनकाउंटर में आंतकी कमांडर बासित डार समेत दो आतंकियों को मार गिराया गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -