Monday, June 24, 2024
Homeदेश-समाजजोशीमठ में भू-धँसाव को लेकर PM मोदी ने CM धामी से की बात, मदद...

जोशीमठ में भू-धँसाव को लेकर PM मोदी ने CM धामी से की बात, मदद का दिया भरोसा: PMO की हाईलेवल मीटिंग

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार (7 जनवरी 2023) को जोशीमठ का दौरा किया था और लोगों से मिलकर वहाँ की स्थिति जानी थी। इससे पहले उन्होंने करीब 600 प्रभावित परिवारों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने का निर्देश अधिकारियों को दिया था। 

उत्तराखंड के जोशीमठ, कर्णप्रयाग और उत्तकाशी (Joshimath, Uttarakhand Landslide) में भूमि धँसने और भूस्खलन की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) से फोन पर बात की। इसके साथ ही PM इसको लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की और इसमें भू-धँसाव के कारणों और उसके उपायों पर चर्चा की।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात करते हुए पीएम मोदी ने उत्तराखंड को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। सीएम धामी ने कहा, “पीएम मोदी (PM Modi) ने मुझसे टेलीफोन पर बातचीत कर जोशीमठ की स्थिति के साथ-साथ लोगों के पुनर्वास और सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी ली।” 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ के लोगों के विस्थापन के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए बारे में भी पीएम मोदी ने पूछा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की उन्होंने जानकारी साझा है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जोशीमठ में हो रहे भू-धँसाव को लेकर पीएमओ लगातार संपर्क में हैं। 

वहीं जोशीमठ पर पीएमओ रविवार (8 जनवरी 2023) को एक उच्चस्तरीय बैठक कर रहा है। बैठक की प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा करेंगे। इसमें आज प्रधानमंत्री कार्यालय में भारत सरकार के कैबिनेट सचिव, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य शामिल रहेंगे। इसके साथ ही जोशीमठ जिला के अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें जुड़े रहेंगे।

इस आपदा की चपेट में जोशीमठ शहर का 40 प्रतिशत हिस्सा चपेट में आ चुका है। राज्य सरकार ने टेक्निकल कमेटी का गठन किया है, जो भू-धँसाव से हुए नुकसान का आकलन कर रही है। वहीं, विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर खतरे में आए 500 मकानों के लोगों को पुनर्वासित किया जा रहा है। अब तक 116 परिवारों को हटाकर दूसरी जगह बसाया जा चुका है।

बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार (7 जनवरी 2023) को जोशीमठ का दौरा किया था और लोगों से मिलकर वहाँ की स्थिति जानी थी। इससे पहले उन्होंने करीब 600 प्रभावित परिवारों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने का निर्देश अधिकारियों को दिया था। 

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसानों के आंदोलन से तंग आ गए स्थानीय लोग: शंभू बॉर्डर खुलवाने पहुँची भीड़, अब गीदड़-भभकी दे रहे प्रदर्शनकारी

किसान नेताओं ने अंबाला शहर अनाज मंडी में मीडिया बुलाई, जिसमें साफ शब्दों में कहा कि आंदोलन खराब नहीं होना चाहिए। आंदोलन खराब करने वाला खुद भुगतेगा।

‘PM मोदी ने किया जी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, गिर गई उसकी दीवार’: News24 ने फेक न्यूज़ परोस कर डिलीट की ट्वीट,...

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से जुड़े जिस दीवार के दिसंबर 2023 में बने होने का दावा किया जा रहा है, वो दावा पूरी तरह से गलत है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -