प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (24 अक्टूबर) को देशवासियों से ‘मन की बात’ की। प्रधानमंत्री ने अपनी शुरुआत देश में चल रहे कोरोना वैक्सीन के कार्यक्रम से की। उन्होंने कहा, ‘हमारे vaccine कार्यक्रम की सफलता, भारत के सामर्थ्य को दिखाती है, सबके प्रयास के मंत्र की शक्ति को दिखाती है।
मैं अपने देश, अपने देश के लोगों की क्षमताओं से भली-भांति परिचित हूँ | मैं जानता था कि हमारे Healthcare Workers देशवासियों के टीकाकरण में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, says PM @narendramodi.#MannKiBaat pic.twitter.com/s5IedNEPLS
— PMO India (@PMOIndia) October 24, 2021
वैक्सीन अभियान के लिए पूरे देश को धन्यवाद
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड निवासी पूनम नौटियाल से भी बातचीत की। उन्होंने वैक्सीन अभियान में पहाड़ी क्षेत्रों में पूनम नौटियाल द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी ने वैक्सीन अभियान में सहयोग करने वाले हर भारतीय के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान देश के सभी हेल्थ वर्करों को भी धन्यवाद दिया।
India salutes our healthcare workers. #MannKiBaat pic.twitter.com/WE6AavUBjv
— PMO India (@PMOIndia) October 24, 2021
बागेश्वर यात्रा का स्मरण
कार्यक्रम में आगे प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बागेश्वर यात्रा का जिक्र किया। उन्होंने बागेश्वर यात्रा को अपना सौभाग्य बताया और इसे तीर्थ क्षेत्र बताते हुए वहाँ के पुरातन मंदिरों की भव्यता की चर्चा की। इतिहास को याद करते हुए उन्होंने उन कारीगरों को भी याद किया, जिन्होंने उस समय ऐसे मंदिरों का निर्माण किया होगा।
मेरा सौभाग्य है मुझे बागेश्वर आने का अवसर मिला था वो एक प्रकार से तीर्थ क्षेत्र रहा है वहाँ पुरातन मंदिर वगैरह भी, मैं बहुत प्रभावित हुआ था सदियों पहले कैसे लोगों ने काम किया होगा: PM @narendramodi during #MannKiBaat
— PMO India (@PMOIndia) October 24, 2021
सरदार पटेल को नमन
आगामी 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री ने उन्हें नमन किया। उन्होंने लोगों से सरदार पटेल के एकता अभियान पर चलने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी बताया कि कई लोगों ने पत्र लिखकर उनसे राष्ट्रीय एकता का कोई अभियान चलाने की भी बात कही है।
Remembering the wise words of Sardar Patel. #MannKiBaat pic.twitter.com/Ls4xlP7TcL
— PMO India (@PMOIndia) October 24, 2021
बिरसा मुंडा से लें शिक्षा
अगले महीने आ रही भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रधानमंत्री ने लोगों से भगवान बिरसा मुंडा से प्रकृति, पर्यावरण और अपनी संस्कृति से प्रेम एवं अन्याय के विरुद्ध संघर्ष की शिक्षा लेने को कहा।
Next month, India will mark the Jayanti of Bhagwan Birsa Munda.
— PMO India (@PMOIndia) October 24, 2021
His life taught us several things such as:
Being proud about one’s own culture.
Caring for the environment.
Fighting injustice. #MannKiBaat pic.twitter.com/mx65hA9nQY
UN दिवस पर विचार
आज UN दिवस पर उन्होंने विश्व में भारत द्वारा स्थापित किए गए शांति और सद्भाव को भी याद किया। उन्होंने भारत द्वारा विश्व को दिए गए योग और पारम्परिक स्वास्थ्य शैली का भी वर्णन किया।
India has always worked for world peace.
— PMO India (@PMOIndia) October 24, 2021
This is seen in our contribution to the UN Peacekeeping forces.
India is also working to make Yoga and traditional methods of wellness more popular. #MannKiBaat pic.twitter.com/882BqdEmex
पुलिस में बढ़ी महिलाओं की भागीदारी
प्रधानमंत्री ने भारत के पुलिस बल को भी सराहा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से भारत के पुलिस बल में महिलाओं के योगदान में बढ़ोत्तरी हुई है।
PM @narendramodi highlights the contribution of police personnel.
— PMO India (@PMOIndia) October 24, 2021
He also shares an interesting data point from the @BPRDIndia which highlights the increasing participation of women in the police forces. pic.twitter.com/vgSTOPgupv
नई तकनीकी की बात
मोदी ने भारत को तकनीकी रूप से उन्नत होने का जिक्र करते हुए ड्रोन पॉलिसी को सफल बताया।
The drone sector was filled with too many restrictions and regulations.
— PMO India (@PMOIndia) October 24, 2021
This has changed in the recent times.
The new drone policy is already showing great results. #MannKiBaat pic.twitter.com/raHNyupSL2
स्वच्छता का रहे ध्यान
उन्होंने स्वच्छता अभियान को स्वयं तक सीमित न रख कर सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में लेने की बात कही। इसी के साथ उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह से बंद करने का संदेश दिया।
मैं जब स्वच्छता की बात करता हूँ तब कृपा कर के Single Use Plastic से मुक्ति की बात हमें कभी भी भूलना नहीं है | तो आइये, हम संकल्प लें कि स्वच्छ भारत अभियान के उत्साह को कम नहीं होने देंगे | हम सब मिलकर अपने देश को पूरी तरह स्वच्छ बनाएँगे और स्वच्छ रखेंगे: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 24, 2021
स्वदेशी दीपावली पर जोर
आने वाली दीपावली में प्रधानमंत्री ने स्वदेशी का मंत्र दिया। वोकल फॉर लोकल को दोहराते हुए उन्होंने अपने आसपास के ही किसी दुकानदार से सामान खरीदने पर जोर दिया।
मैं जब स्वच्छता की बात करता हूँ तब कृपा कर के Single Use Plastic से मुक्ति की बात हमें कभी भी भूलना नहीं है | तो आइये, हम संकल्प लें कि स्वच्छ भारत अभियान के उत्साह को कम नहीं होने देंगे | हम सब मिलकर अपने देश को पूरी तरह स्वच्छ बनाएँगे और स्वच्छ रखेंगे: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 24, 2021