Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजजयपुर के जिस सीरियल ब्लास्ट में गई थी 71 की जान, उसकी बरसी पर...

जयपुर के जिस सीरियल ब्लास्ट में गई थी 71 की जान, उसकी बरसी पर 37 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी: बच्चे भेजे गए घर, जाँच में जुटी पुलिस

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार धमकी रूसी सर्वर से भेजी गई है। पुलिस ने लोगों से पैनिक न होने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

दिल्ली के बाद अब जयपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जयपुर सीरियल ब्लास्ट 2008 की बरसी पर ई-मेल के जरिए यह धमकी लगभग 37 स्कूलों को मिली है। इन स्कूलों में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल तिलक नगर, विद्याआश्रम स्कूल ओटीएस चौराहा, निवारू रोड सेंट टेरेसा स्कूल, महर्षि पीजी कॉलेज सांगानेर, मालवीयनगर कान्वेंट स्कूल आदि शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बम निरोधक दस्ते के साथ स्कूलों में पहुँची और सघन तलाशी ली। फिलहाल कोई भी आपत्तिजनक सामान अथवा विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है। घटना की जाँच के लिए SIT का गठन किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 37 स्कूलों को ई-मेल के जरिए मिली इस धमकी के बाद पुलिस की कई टीमें इन स्कूलों में पहुँच गई हैं। ई-मेल भेजने वाले ने लिखा, “स्कूल की बिल्डिंग में बम है, जो कि कभी भी फट सकता है।” राजस्थान के DGP यू आर साहू ने बताया कि सुबह 6 बजे से पुलिस टीमें सर्च अभियान चला रहीं हैं जो अब तक जारी है। अभी तक कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है। पुलिस की साइबर टीमों को मेल भेजने वाले की तलाश में लगाया गया है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, धमकी रूसी सर्वर से भेजी गई है। पुलिस ने लोगों से पैनिक न होने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने आपातकालीन मीटिंग बुलाई है। मीटिंग में राज्य के गृह सचिव आनंद कुमार और इंटेलीजेंस विंग के DG IPS संजय अग्रवाल को भी बुलाया गया है। बम की धमकी के बाद कई स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। कुछ स्कूलों को समय से पहले बंद कर दिया गया है। बच्चों के अभिभावकों को भी काफी परेशान देखा गया। कई माता-पिता स्कूल पहुँच कर अपने बच्चे को साथ ले गए।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल तिलक नगर, विद्याआश्रम स्कूल ओटीएस चौराहा, निवारू रोड सेंट टेरेसा स्कूल, महर्षि पीजी कॉलेज सांगानेर, मालवीयनगर कान्वेंट स्कूल को बम की धमकी दी गई है।

2008 में हुआ था सीरियल ब्लास्ट

बताते चलें कि 13 मई, 2008 को जयपुर में सीरियल ब्लास्ट हुए थे। इस दिन जयपुर के अलग-अलग हिस्सों में 15 मिनट के अंदर 8 धमाके हुए थे। इन विस्फोटों में 71 लोगों की मौत हो गई थी और 185 लोग घायल हुए थे। धमाके के लिए साइकिलों का प्रयोग किया गया था। कुछ लोगों के शव तो हवा में उड़ते दिखाई दिए थे। 18 दिसंबर, 2019 को इस केस में मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजम, सैफुर्रहमान और मोहम्मद सलमान को अदालत ने दोषी करार दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -