राजस्थान की राजधानी जयपुर में हिन्दुओं के पलायन के पोस्टर लगे पाए गए। इन पोस्टरों में पलायन का जिम्मेदार स्थानीय कॉन्ग्रेस पार्षद फरीद कुरैशी को बताया गया। इस विवाद की शुरुआत कॉन्ग्रेस पार्षद के एक रिश्तेदार द्वारा कॉलोनी के एक हिंदू का घर खरीदने से हुई। भाजपा ने इन पोस्टरों पर राज्य की गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए तुष्टिकरण का आरोप लगाया। कॉन्ग्रेस ने ये पोस्टर लगाने वाले पर ही कार्रवाई की बात कर रही है। वहीं पुलिस ने किसी भी तरह के पलायन से इंकार करते हुए पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला जयपुर के किशनपोल इलाके का है। यहाँ वार्ड नंबर 69 में ओम प्रकाश पारीक अपने परिवार के साथ रहते थे। कुछ समय पहले उन्होंने स्थानीय पार्षद फरीद कुरैशी के रिश्तेदारों को अपना मकान बेच दिया था। वार्ड के अन्य स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। हालाँकि बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश पारीक को इसके लिए अच्छी कीमत मिली थी। ओम प्रकाश का मकान फरीद के रिश्तेदारों को बिकने के बाद ये पोस्टर वार्ड में लगा दिए गए। हालाँकि अभी ये तय नहीं हो पाया है कि ऐसा किसने किया।
जहाँ पलायन के पोस्टर लगे हैं उस जगह का नाम पुरोहित जी का मोहल्ला है। इस मोहल्ले में अधिकतर हिन्दू रहते हैं। आस-पास ज्यादातर मुस्लिम आबादी बताई जा रही है। मोहल्ले वालों का आरोप है कि धीरे-धीरे उनके आस-पास मुस्लिम आबादी जानबूझ कर बढ़ाई जा रही है। इसका आरोप उन्होंने कॉन्ग्रेस पार्षद फरीद कुरैशी पर लगाया है। कॉन्ग्रेस पार्षद फरीद पर मारपीट और गाली-गलौज के साथ लोगों पर झूठे केस लगवाने का भी आरोप है। स्थानीय लोगों ने सबसे अधिक फ़िक्र अपनी बहन-बेटियों की बताई।
एक स्थानीय महिला के मुताबिक, “कारण ये है कि यहाँ दिन ब दिन गंदगी फैलना शुरू हो जाएगी। यहाँ की बहन बेटियॉं खतरे में आ जाएँगी। गंदी-गंदी गालियाँ बकते हैं ये। आज सुबह ही मेरी जेठानी को गली बकी है। जातिवाद को ले कर गालियाँ बकी हैं। गालियाँ सुनने के लिए थोड़ी न है औरतें। इन लोगों का कहना है कि हम लोग यहाँ से हिन्दुओं को हटाएँगे।” स्थानीय लोगों ने कॉन्ग्रेस पार्षद पर इस समस्या का सूत्रधार बताया। महिला ने आगे कहा, “पहले बच्चे आराम से रात में घूमते थे लेकिन अब आज़ादी छिन गई। अब हम लोग नहीं घूम सकते।”
#BreakingNow: जयपुर में हिंदुओं के 30 से 40 घरों पर पलायन के पोस्टर्स लगे.. #Congress पार्षद फरीद कुरैशी पर भी आरोप, एक हिंदू परिवार ने दूसरे परिवार को घर बेचा
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) May 21, 2023
देखिए, ग्राउंड जीराे से संवाददाता @bhanwarpushpen2 की EXCLUSIVE रिपोर्ट@anchor_barkha #Jaipur #AshokGehlot pic.twitter.com/p05TUK8dQ8
एक अन्य महिला का कहना है कि पहले हम स्वतंत्र हो कर रहते थे और अपने हिसाब से मंदिर आदि जाते थे लेकिन अब हमें परेशांनी हो जाएगी। महिला का आरोप है कि ये लोग हमारी तरफ देख कर ये कहते हैं कि ये हमें देख रहा है। एक अन्य महिला का कहना है, “आने से पहले ही ये लोग गाली-गलौज करने लगे है। आने के बाद क्या स्थिति होगी।” मोहल्ले में अभी तक 4 घर पहले से ही मुस्लिमों के बताए जा रहे हैं और हिन्दुओ के 50 घर। महिलाओं का कहना है कि जो 4 घर पहले से है उनसे उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।
इस पोस्टर में लिखा है, “स्थानीय निवासी- पलायन को मजबूर। किशनपोल क्षेत्र से हिन्दुओं का पलायन जारी। जिम्मेदार कॉन्ग्रेस पार्षद फारिद कुरैशी। वार्ड नंबर 69। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसके बाद भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने कॉन्ग्रेस की गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया है। भाजपा विधायक के मुताबिक राजस्थान सरकार तुष्टिकरण की राह चल रही है। रामलाल शर्मा ने इस घटना के असल दोषियों पर कार्रवाई की भी माँग की है।
राजस्थान सरकार तुष्टीकरण की राजनीति बंद करे,
— Ramlal Sharma (@ramlalsharmabjp) May 20, 2023
हिंदुओं के पलायन को बंद करने का काम करे,
पलायन के लिए मजबूर करने वालों पर कार्रवाई करें. pic.twitter.com/ksnwRVT518
हालाँकि भाजपा के इन आरोपों पर कॉन्ग्रेस ने इसे प्रदेश भर में चल रही भाजपा की ध्रुवीकरण की राजनीति बताया है। कॉन्ग्रेस प्रवक्ता आरसी चौधरी ने पलायन के पोस्टर लगाने वाले के खिलाफ ही कार्रवाई की माँग कर डाली है। उनका कहना है कि ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए।
जयपुर के किशनपोल बाजार क्षेत्र में हिंदुओं के पलायन के मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता आरसी चौधरी ने कहा- "भारतीय जनता पार्टी जनता के मुद्दों पर बात नहीं कर सकती. बीजेपी पार्टी बौखलाहट में है.कांग्रेश पार्टी के विधायक की लोकप्रियता से बीजेपी घबरा गई है।"@INCRajasthan #Jaipur pic.twitter.com/wOEPrsdIiB
— TV9 Rajasthan (@TV9Rajasthan) May 20, 2023
जयपुर के DCP उत्तरी क्षेत्र के मुताबिक मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपितों की तलाश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि इस प्रकार की कोई घटना नहीं है और केवल असामाजिक तत्वों द्वारा भ्रांति फैलाई जा रही है। फ़िलहाल मामले में अभी तक किसी गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। मामले की जाँच की जा रही है।
इस संदर्भ में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है इस प्रकार की कोई घटना नहीं है केवल असामाजिक तत्वों द्वारा भ्रांति फैलाई जा रही है#Jaipur @jaipur_police @PoliceRajasthan @INCRajasthan @BJP4Rajasthan
— DCP NORTH JAIPUR (@DCPNORTH_JAIPUR) May 20, 2023