कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के पीछे एक नया एंगल सामने आया है। अनुमान लग रहे हैं कि शायद कट्टरपंथियों ने प्रवीण को मौत के घाट इसीलिए उतारा क्योंकि उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वह लोग हिंदुओं की दुकान से मीट खरीदें।
प्रवीण की ‘अक्षय फार्म फ्रेश चिकन’ नाम से यह दुकान बेल्लारे में थी। उन्होंने 9 महीने पहले ही इसे शुरू किया था। लेकिन इतने कम समय में उन्होंने अपना काम ऐसा चलाया कि आसपास के मुस्लिम दुकानदारों की नजर में वह खटकने लगे।
उनके साले ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रवीण चूँकि राष्ट्रवादी थे और धर्म से जुड़े तमाम पोस्ट भी शेयर करते थे तो उनको धमकियाँ आए दिन मिलती रहती थीं। उन्होंने इस बाबत पुलिस को सूचना भी दी थी लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। हत्या से पहले भी प्रवीण को धमकियाँ मिली थीं।
बता दें कि दक्षिण कर्नाटक में एक अभियान चला हुआ था कि मुस्लिम मीट विक्रेताओं का बहिष्कार किया जाए। कथिततौर पर इस अभियान का नेतृत्व प्रवीण ही कर रहे थे। उन्होंने हिंदुओं को जागरूक करना शुरू किया था कि चिकन अगर खरीदना है तो हिंदुओं से खरीदें। वह हिंदुओं को अपनी खुद की पोल्ट्री शॉप खोलने को भी प्रेरित करते थे।
प्रवीण के साले ने बताया, “बेल्लारे में चिकन मीट का बिजनेस अधर्मियों के पास था। प्रवीण ने चिकन मीट शॉप को शुरू किया और धमकियाँ आने लगीं। उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर भी वो सफल हुए। उनके प्रेरणा लेकर कई अन्य हिंदुओं ने भी जिले के अन्य जगहों पर दुकानें खोलीं।”
अब इन्हीं सब बातों के मद्देनजर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि हो सकता है प्रवीण को इसलिए मौत के घाट उतारा गया क्योंकि एक तो प्रवीण 9 माह के कम समय में पोल्ट्री शॉप को चलाने में कामयाब हो गए थे और दूसरा उन्होंने हिंदुओं को जागरूक कर दिया था कि वो हिंदू दुकानदार से ही सामान खरीदें।
मालूम हो कि इससे पहले प्रवीण की हत्या के पीछे उनके सोशल मीडिया पोस्ट और एक मुस्लिम व्यक्ति की हत्या के बदले को कारण बताया जा रहा था। हालाँकि अब ये दुकान और बिजनेस से जुड़ा एंगल सामने आया है। सोशल मीडिया यूजर्स भी प्रवीण की दुकान के पोस्ट और हत्या की खबर शेयर करके यही कयास लगा रहे हैं कि हिंदुओं के लिए खोली गई मीट शॉप की वजह से ही प्रवीण को मौत के घाट उतारा गया।
Now it's increasingly looking like Praveen Nettaru's initiative of opening Hindu meat shops and the success of it was the reason envious Muslims killed him pic.twitter.com/HtYbKEro0z
— Girish (@vikramaditya205) July 29, 2022
प्रवीण की हत्या में 2 गिरफ्तारियाँ
उल्लेखनीय है प्रवीण नेट्टारू को 26 जुलाई को बेल्लारे में उनकी दुकान के पास बाइकसवारों ने तलवार-कुल्हाड़ी जैसे धार-धार हथियारों से मौत के घाट उतारा था। इस हत्या के आरोप में पुलिस जाकिर और शफीक नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इन दोनों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है। जाँच अभी चल रही है। इनके लिंक पीएफआई और एसडीपीआई से भी मिले हैं। इसके अलावा ये भी पता चला है कि शफीक के अब्बा इब्राहिम तो प्रवीण की दुकान में काम भी करते थे। उन्होंने खुद बताया कि उनका बेटा और प्रवीण अच्छे दोस्त थे और दुकान पर बात भी करते थे।