Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजउड़ता पंजाब के प्रोड्यूसर ने भी जया साहा से माँगा था वीड: सुशांत के...

उड़ता पंजाब के प्रोड्यूसर ने भी जया साहा से माँगा था वीड: सुशांत के दोस्त ने कहा- काम के लिए यहाँ ड्रग्स और कास्टिंग काउच मजबूरी

अभी तक जया साहा ने पूछताछ में बताया है कि बॉलीवुड के ज्यादातर सेलिब्रेटीज डिप्रेशन के शिकार हैं। उन्होंने इन सेलेब्स को खुश करने के लिए ड्रग्स भिजवाए थे। एनसीबी को शक है कि जया ड्रग्स के सवाल पर गुमराह कर रही हैं और अपने क्लाइंट को बचाने की कोशिश कर रही है।

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद ड्रग एंगल का मामला गरमाने से धीरे-धीरे बॉलीवुड की कई हस्तियाँ अब एनसीबी के निशाने पर हैं। ताजा नाम इस सूची में उड़ता पंजाब के एक प्रोड्यूसर मधु मंटेना का सामने आया है। इनकी चैट जया साहा के साथ मिली है। बताया जा रहा है दोनों के बीच 22 जून 2020 को बात हुई थी। इसमें मधु मंटेना, जया साहा से वीड की डिमांड कर रहे थे। इस पर जया साहा ने उनसे कहा कि वह उन्हें वीड भिजवा देंगी।

बता दें कि मधु मंटेना वर्मा से आज NCB पूछताछ करने वाली है। वहीं जया साहा को भी एनसीबी ने तीसरे दिन फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीबी मधु मंटेना और जया दोनों को आमने सामने बैठाकर उन्हें ड्रग्स चैट दिखाकर अपनी पूछताछ करेगी। दोनों के तार क्वान कंपनी के कारण भी एक दूसरे से जुड़े पाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि अभी तक जया साहा ने पूछताछ में बताया है कि बॉलीवुड के ज्यादातर सेलिब्रेटीज डिप्रेशन के शिकार हैं। उन्होंने इन सेलेब्स को खुश करने के लिए ड्रग्स भिजवाए थे। एनसीबी को शक है कि जया ड्रग्स के सवाल पर गुमराह कर रही हैं और अपने क्लाइंट को बचाने की कोशिश कर रही है।

ज्ञात हो कि क्वान एक टैलेंट मैनेंजमेंट एजेंसी है। इसे लेकर सुशांत के दोस्त व अभिनेता युवराज एस सिंह ने दावा किया है कि ये एजेंसी अभिनेताओं को प्रताड़ित करती है। इसके अलावा इनकी संलिप्ता ड्रग व्यापार में भी है। रिपब्लिक मीडिया से बात करते हुए अभिनेता ने दावा किया कि क्वान जैसी टैलेंट एजेंसी नए लोगों को ड्रग धंधे में धकेलती हैं। अगर कोई कलाकार ऐसा करने से मना करता है तो उसे नकार दिया जाता है।

उनका कहना है कि वह एजेंसी के सीईओ ध्रुव को 10 सालों से जानते हैं और दावा करते हैं कि क्वान से जुड़े ए-लिस्टर्स भी ड्रग्स के चक्कर में हैं। उन्होंने अपनी ये बात रखते हुए कि टैलेंट मैनेजर नेक्सस और ड्रग तस्कर जुड़े होते हैं, इस ओर भी इशारा किया कि बॉलीवुड के कई बड़े नाम इन सब में शामिल हैं और जया साहा ही इनकी एजेंट है। वह बताते हैं कि ध्रुव की एजेंसी ने कई बड़े चेहरों को साइन किया था जिनके रिकॉर्ड इंडस्ट्री में अच्छे नहीं थे। उनके साथ लेन-देन की दिक्कत थी। इस कारण युवराज कई बार उनके ऑफिस भी गए थे।

वह आगे कहते हैं, “वो लोग सही डील नहीं करते। और अब उन्होंने लड़कियों का पक्ष लिया है। जो हमारे सभी बॉलीवुड हिरोइन व मॉडल्स, जिन्होंने 3-4 फिल्में की हैं, उनका शोषण करते हैं। उन्हें बर्बाद करते हैं, उन्हें ड्रग के धंधे में धकेलते हैं और उनका इस्तेमाल भी करते हैं। इसके अलावा अन्य कामों के लिए भी उन लड़कियों का इस्तेमाल होता है। इसमें पुरुषों को भी यूज किया जाता है। जो उनके साथ कॉपरेट नहीं करते। उनके लिए यह लोग सुनिश्तित करते हैं कि उन्हें कहीं काम न मिले। वह उन्हें इंडस्ट्री से बाहर करवा देते हैं। यही सारे काम लड़कियों के साथ होते हैं। ये टैलेंट एजेंसियों का बहुत बड़ा रैकेट है, जिसका खुलासा मीडिया के जरिए हुआ और आगे भी होगा।”

सुशांत के दोस्त युवराज ने इस बातचीत में रिया चक्रवर्ती के सभी आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि अभिनेता को फँसाकर ड्रग्स के चक्करों में धकेला गया। उन्होंने बताया कि वह सुशांत से जिम के बाहर मिले और उन्हें उनकी सफलता की बधाई दी। उन्होंने सुशांत को यही कहा था ,”अब तुम्हें बहुत काम मिलेगा।” युवराज बताते हैं कि वो सुशांत से मिलनकर उनके साथ काम करना चाहते थे क्योंकि वह हिंदी फिल्मों के बड़े अभिनेता बन चुके थे और युवराज पंजाबी सिनेमा के बड़े प्रोड्यूसर हैं। सुशांत के जाने का अफसोस जताते हुए वह कहते हैं कि अब वह इन सबपर क्या बोलें? उनका कहना है कि यहाँ बहुत बड़ा नेक्सस काम करता है और ये जरूरी है कि ये बंद हो।

युवराज का कहना है कि इस इंडस्ट्री में नए लोगों के लिए काम पाना बहुत मुश्किल है। खासकर जो मेहनत करते हैं और ड्रग्स नहीं लेते। अगर कोई चरस, गांजा, कोकीन नहीं लेता तो उसे काम नहीं मिलता। ऐसे में उसे इनका सेवन करना पड़ता है। कंगना ने भी बताया कि उन्हें यह लेना पड़ा था। युवराज के मुताबिक उन्हें भी ये ऑफर हुआ था और उन्हें लेना पड़ा। वो कहते हैं कि यहाँ सबको यह लेना पड़ता है, अगर नहीं लेते तो आपको बड़ी फिल्में नहीं मिलतीं और कोई बड़ा स्टार नहीं बनता। अगर आपको बड़ा स्टार बनना है तो कास्टिंग काउच और ड्रग्स से होकर गुजरना पड़ेगा। बाकी और कोई रास्ता नहीं है।

यहाँ बता दें कि इससे पहले जया साहा की कंपनी क्वान की मैनेजर करिश्मा संग दीपिका पादुकोण की ड्रग्स चैट का खुलासा हुआ था। दीपिका का ड्रग्स एंगल में नाम आने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। दीपिका पादुकोण पर कंगना रनौत ने भी निशाना साधा है। अभी तक इस मामले में दीपिका की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। एनसीबी के सूत्रों से पता चला है कि उन्हें जल्द समन भेजा जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम घुसपैठियों और ईसाई मिशनरियों के दोहरे कुचक्र में उलझा है झारखंड, सरना कोड से नहीं बचेगी जनजातीय समाज की ‘रोटी-बेटी-माटी’

झारखंड का चुनाव 'रोटी-बेटी-माटी' केंद्रित है। क्या इससे जनजातीय समाज को घुसपैठियों और ईसाई मिशनरियों के दोहरे कुचक्र से निकलने में मिलेगी मदद?

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा: कहा- ‘शीशमहल’ से पार्टी की छवि हुई खराब, जनता का काम करने की जगह...

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल एवं AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -