पुडुचेरी के कराईकल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ 8वीं कक्षा में पढ़ रहे एक छात्र को केवल इस कारण जान से हाथ धोना पड़ गया, क्योंकि उसने क्लास में टॉप किया था। क्लास में दूसरे स्थान पर आने वाली छात्रा की माँ विक्टोरिया सहयारानी ने इसी बात की जलन के कारण मासूम की हत्या कर दी। अब पुलिस ने उस औरत को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक छात्र का नाम बाला मणिकंदन (13) था। वह नहरू नगर कराईकल के स्टर्लाइट इंग्लिश स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ाई करता था। स्कूल के वार्षिक उत्सव के दौरान उसकी एक सहपाठी की माँ ने उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मारा।
ये है पूरा मामला
मृतक छात्र के पिता राजेंद्रन ने बताया कि उनका बेटा बाला शनिवार (2 सितंबर 2022) की सुबह स्कूल के वार्षिक उत्सव में भाग लेने गया था। दोपहर में जब घर लौटा तो उल्टी करने लगा। जब उससे खाने-पीने के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि स्कूल के गार्ड ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी थी, जिसके बाद से उसे उल्टियाँ होने लगीं। बाला की हालत देखते हुए परिजनों ने उसे कराईकल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मगर इलाज के दौरान उसकी जान चली गई।
बच्चे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसको कोल्ड ड्रिंक के जरिए जहर दिया गया था। जब परिवारवालों ने स्कूल के गार्ड देवदास से इसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि बाला की रिश्तेदार होने का दावा करने वाली एक महिला ने उसे कोल्ड ड्रिंक देने के लिए कहा था। वही कोल्ड ड्रिंक उसने बाला को दी थी।
गार्ड के बयान के आधार पर जब स्कूल का सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो उसमें विक्टोरिया सहयारानी को देखा गया। इसके बाद बाला के परिजनों ने पुलिस थाने में विक्टोरिया के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फौरन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान विक्टोरिया ने अपना सारा जुर्म कबूला। उसने बताया कि उसकी बेटी भी बाला की ही क्लास में पढ़ती है। बाला के टॉप करने के कारण उसकी बेटी दूसरे स्थान पर आती थी। इसी कारण उसे बाला से जलन हो गई और उसने अपनी बेटी को टॉपर बनाने के लिए बाला को जहर दे दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया और वहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।