Wednesday, April 23, 2025
Homeदेश-समाजबेटी का सेकेंड आना माँ से नहीं हुआ बर्दाश्त, क्लास के Topper छात्र को...

बेटी का सेकेंड आना माँ से नहीं हुआ बर्दाश्त, क्लास के Topper छात्र को जहर देकर मारा: 13 साल के मासूम की हत्या मामले में विक्टोरिया गिरफ्तार

विक्टोरिया ने बताया कि उसकी बेटी भी बाला की ही क्लास में पढ़ती है। बाला के टॉप करने के कारण उसकी बेटी दूसरे स्थान पर आती थी। इसी कारण उसे बाला से जलन हो गई और उसने अपनी बेटी को टॉपर बनाने के लिए बाला को जहर दे दिया।

पुडुचेरी के कराईकल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ 8वीं कक्षा में पढ़ रहे एक छात्र को केवल इस कारण जान से हाथ धोना पड़ गया, क्योंकि उसने क्लास में टॉप किया था। क्लास में दूसरे स्थान पर आने वाली छात्रा की माँ विक्टोरिया सहयारानी ने इसी बात की जलन के कारण मासूम की हत्या कर दी। अब पुलिस ने उस औरत को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक छात्र का नाम बाला मणिकंदन (13) था। वह नहरू नगर कराईकल के स्टर्लाइट इंग्लिश स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ाई करता था। स्कूल के वार्षिक उत्सव के दौरान उसकी एक सहपाठी की माँ ने उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मारा।

ये है पूरा मामला

मृतक छात्र के पिता राजेंद्रन ने बताया कि उनका बेटा बाला शनिवार (2 सितंबर 2022) की सुबह स्कूल के वार्षिक उत्सव में भाग लेने गया था। दोपहर में जब घर लौटा तो उल्टी करने लगा। जब उससे खाने-पीने के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि स्कूल के गार्ड ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी थी, जिसके बाद से उसे उल्टियाँ होने लगीं। बाला की हालत देखते हुए परिजनों ने उसे कराईकल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मगर इलाज के दौरान उसकी जान चली गई।

बच्चे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसको कोल्ड ड्रिंक के जरिए जहर दिया गया था। जब परिवारवालों ने स्कूल के गार्ड देवदास से इसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि बाला की रिश्तेदार होने का दावा करने वाली एक महिला ने उसे कोल्ड ड्रिंक देने के लिए कहा था। वही कोल्ड ड्रिंक उसने बाला को दी थी।

गार्ड के बयान के आधार पर जब स्कूल का सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो उसमें विक्टोरिया सहयारानी को देखा गया। इसके बाद बाला के परिजनों ने पुलिस थाने में विक्टोरिया के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फौरन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान विक्टोरिया ने अपना सारा जुर्म कबूला। उसने बताया कि उसकी बेटी भी बाला की ही क्लास में पढ़ती है। बाला के टॉप करने के कारण उसकी बेटी दूसरे स्थान पर आती थी। इसी कारण उसे बाला से जलन हो गई और उसने अपनी बेटी को टॉपर बनाने के लिए बाला को जहर दे दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया और वहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पति को मार डाला, ‘मोदी को बता देना’ कहकर पत्नी को ज़िंदा छोड़ा: घोड़े से आए थे पैंट खोल खतना चेक कर-कर के मारने...

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों के घायल होने की सूचना है। आतंकियों ने एक रिसॉर्ट को निशाना बनाया , जिसमें पर्यटक शांति से बैठे थे। अचानक 50 राउंड फायरिंग की। फिर भाग गए।

सऊदी में मोदी, जयपुर में वेंस, अमरनाथ यात्रा… अब लोगों को डराएँगे ‘कश्मीरियत’ और ‘जम्हूरियत’ जैसे शब्द, मुर्शिदाबाद से पहलगाम तक वही खतने वाली...

ट्रम्प भारत में थे तो दंगे हुए, वेंस भारत में हैं तो आतंकी हमला। दोनों के पीछे एक ही सोच काम करती है - खतना चेक करने वाली। मुर्शिदाबाद में भी यही सोच काम करती है। इन्हें अलग करके मत देखिए।
- विज्ञापन -