महाराष्ट्र में पुणे के एक अपार्टमेंट में ब्लास्ट की खबर है। ब्लास्ट में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं हैं। विस्फोट के बाद पुलिस ने अब्दुल रशीद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अब्दुल उसी आपर्टमेंट में वाशिंग मशीन बनाने का काम करता है। घटना रविवार (12 जून 2022) की है।
Blast in a house in Bhawani Peth, Pune, where ‘washing machines’ were being repaired. Suspect Rashid Sheikh arrested. pic.twitter.com/AQyOBudUy0
— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) June 12, 2022
ANI के मुताबिक घटनास्थल पुणे स्थित भवानी पेठ में मौजूद विशाल सोसाईटी नाम की जगह है। ये जगह समर्थ नगर थानाक्षेत्र में आती है। थाने के सीनियर इंस्पेक्टर विष्णु तम्हाने ने इस विस्फोट की पुष्टि करते हुए बताया, “ये कम तीव्रता का विस्फोट था जो वाशिंग मशीन बनाने के दौरान हुआ।” वहीं एक अन्य सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, “पूछताछ में रशीद शेख इसे वाशिंग मशीन रिपेयरिंग के दौरान हुआ ब्लास्ट बता रहा है लेकिन हम इसके पीछ असल कारणों की बारीकी से जाँच कर रहे हैं।”
Maharashtra | A low-intensity explosion took place yesterday while repairing a washing machine in a flat of a housing society in Bhawani Peth area of Pune city. no casualties were reported in the incident: Vishnu Tamhane, Sr inspector, Samarth Nagar PS pic.twitter.com/Zr20ho2Lw9
— ANI (@ANI) June 12, 2022
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक हिरासत में लिए गए रशीद शेख की उम्र लगभग 45 साल है। वह विशाल सोसाइटी के एक आपर्टमेंट में किराए पर रहता था। इसी अपार्टमेंट से वह वाशिंग मशीन बनाने का व्यवसाय करता था। पुणे में उसके कई रिश्तेदार रहते हैं। ब्लास्ट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी और उस के बाद कई लोगों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।
आरोपित का पूरा नाम रशीद मोहम्मद अली शेख है। वो अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर रहता था। विस्फोट के बाद पूरे अपार्टमेंट में अफरातफरी मच गई थी। लोगों द्वारा पूछने पर उसने गैस फिलिंग के दौरान ब्लास्ट होना बताया। जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुणे में दौरा है। इसलिए पुलिस इस पूरे मामले की बेहद बारीकी से जाँच कर रही। रशीद शेख के पास 3 से 4 सिम कार्ड बरामद हुए हैं। शेख का पासपोर्ट भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।