पंजाब के डीजीपी ने करतारपुर कोरिडोर खुलने के बाद वहाँ बिना किसी वीजा के जाने वाले तीर्थ यात्रियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं। पंजाब के डीजीपी ने कहा है कि यहाँ से सुबह को जाने वाला व्यक्ति शाम को वहाँ से आतंकी बनकर लौटता है। यह देश की सुरक्षा के लिहाज से बेहद चिंता का विषय है। वहीं डीजीपी के बयान को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बिना वीज़ा के करतारपुर में एंट्री को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एंट्री फ्री होने से सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। डीजीपी के मुताबिक पाकिस्तान में कुछ ऐसे लोग हैं जो श्रद्धालुओं को लगातार रिझाने की कोशिश में लगे हुए हैं और यही वजह है कि इतने सालों से इस कॉरिडोर को खोला नहीं जा रहा था।
PTB Big Breaking News
— PTB News (@ranahimachal198) February 22, 2020
कैप्टन के करीबी व पंजाब के डीजीपी ने दिया बड़ा विवादित बयान
करतारपुर जाने वाले लौटते हैं आतंकी बनकर
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ परhttps://t.co/T9G1n9XGWH@CMOPb @DGPPunjabPolice @RahulGandhi @SoniaGandhiMP @AmitShah @rajnathsingh @narendramodi pic.twitter.com/MBAhWYhuwj
पंचकुला में इंडियन एक्सप्रेस के एक कार्यक्रम में बोलते हुए डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा, “करतारपुर में ऐसी क्षमता है कि अगर आप किसी साधारण शख्स को भी सुबह भेजते हैं तो शाम तक वो ट्रेंड आतंकी के तौर पर लौटता है। आप वहाँ छह घंटे तक रहते हैं। आपको वहाँ फायरिंग रेंज तक ले जाया जा सकता है। आपको वहाँ IED बनाना भी सिखाया जा सकता है।
ये बड़ी चिंता की बात है। मैं इंटेलिजेंस ब्यूरो में 8 सालों तक रहा और इन चिज़ों को देखता था। हम लोग ये सोचते थे कि सुरक्षा को देखते हुए कॉरिडोर को खोलना बड़ी चुनौती होगी। लेकिन बाद में सिख समुदाय के लोगों की माँग पर इसे खोल दिया, सुरक्षा चिंताओं को हमने ठंडे बस्ते में डाल दिया। सुरक्षा को लेकर ये बड़ी चिंता की बात है।
वहीं डीजीपी के इस बयान को शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम मजीठिया ने एक बड़ी साजिश करार दिया है।
बिक्रम मजीठिया ने कहा, “दिनकर गुप्ता का बयान पूरी तरह से अस्वीकार्य है। दिनकर का बयान हर सिख को आतंकवादी बताने की इंदिरा गाँधी की विचारधारा को आगे बढ़ा रहा है। यह एक गहरी साजिश है।”
Bikram Majithia,SAD on Punjab DGP Dinkar Gupta’s reported remark ‘Kartarpur has potential,you send somebody in morning,by evening he is trained terrorist’: Highly unacceptable.DGP furthering Indira Gandhi’s ideology which painted every Sikh as terrorist,its deep rooted conspiracy pic.twitter.com/5ox4erDlgl
— ANI (@ANI) February 22, 2020
वहीं एसएडी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी करतारपुर कोरिडोर पर पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता द्वारा दिए गए बयान की घोर निंदा की है। साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से डीजीपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की माँग की है।
SAD leader Manjinder Singh Sirsa condemns Punjab DGP Dinkar Gupta’s #IdeaExchange statement on Kartarpur corridor being a potential training ground for terrorists.
— The Indian Express (@IndianExpress) February 22, 2020
READ: https://t.co/xrUS1rbBSM pic.twitter.com/AxRhEsuNdo
गौरतलब है कि करतारपुर साहिब कोरिडोर को पिछले साल 9 नंवबर को गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर खोला गया था। भारत की तरफ पड़ने वाले हिस्से का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने, जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसका उद्घाटन किया था। दरअसल भारत की सीमा से करतारपुर साहिब पाकिस्तान की सीमा ने 3-4 किलोमीटर अंदर है। पिछले काफी समय से सिख समुदाय के लोग इसे वीजा मुक्त खोलने की माँग कर रहे थे। इससे पहले लोग भारत की सीमा में ही खड़े होकर दूरबीन के माध्यम से इस पवित्र स्थान का दर्शन किया करते थे।