पंजाब के फिरोजपुर में बेअदबी के आरोप में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम बख्शीस सिंह उर्फ़ गोला है। बख्शीस को मार डालने वाली भीड़ ने उस पर गुरुद्वारा साहिब बाबा बीर सिंह में घुस पर बेअदबी का आरोप लगाया है। घटना शनिवार (4 मई 2024) की है। मृतक के पिता के मुताबिक उनके बेटे की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था। SGPC (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ) ने बेअदबी को जानबूझ कर की गई करतूत बताते हुए मृतक के परिवार के सामाजिक बहिष्कार का ऐलान किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना फ़िरोज़पुर के सिटी क्षेत्र में आने वाले गाँव बंडाला की है। शनिवार को यहाँ गाँव तल्ली गुलाम के गुरुद्वारा बाबा बीर सिंह में लगभग 19 वर्षीय एक युवक पहुँचा। युवक का नाम बख्शीस सिंह बताया जा रहा है, जो आसपास गोला नाम से जाना जाता था। आरोप है कि बख्शीस सिंह ने गुरूद्वारे में रखे गुरु ग्रंथ साहिब के कुछ पन्ने फाड़ डाले। इस हरकत के बाद बख्शीस सिंह भागने की कोशिश करने लगा, जिसे आसपास मौजूद लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। इन सभी ने उसकी निर्ममता से पिटाई शुरू कर दी।
इस पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जमीन पर गिरे एक युवक को भीड़ पीट रही है। आसपास काफी शोरगुल हो रहा है। पिट रहे युवक के दोनों हाथों को पीछे से बाँध कर रखा गया है। हमलावरों के हाथों में लाठी-डंडे दिख रहे हैं। आसपास नारेबाजी भी हो रही है। भीड़ में हर उम्र के लोग शामिल दिख रहे हैं। इस दौरान कोई भी युवक को बचाने का प्रयास नहीं करता। मृतक के आसपास काफी खून बहा है। मौके पर पुलिस बल भी दिखाई दे रहा है। एक निहंग तो बख्शीस सिंह पर तलवार भी चलाता दिख रहा है।
A 19-year-old boy was killed by villagers in Bandala village, Firozepur, for allegedly committing sacrilege by tearing parts of the holy Guru Granth Sahib Ji at the Gurdwara. The family of the deceased stated that their child had mental health issues and was undergoing treatment. pic.twitter.com/j6FKPktfjX
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) May 4, 2024
बुरी तरह से घायल बख्शीस सिंह को पुलिस ने अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। बेटे की मौत के बाद उसके पिता लखविंदर सिंह सामने आए। उन्होंने अपने बेटे को मानसिक तौर पर बीमार बताया। लखविंदर सिंह ने दावा किया कि वो 2 साल से अपने बेटे का इलाज करवा रहे थे। उनकी माँग है कि बख्शीस के कतिलों को कानून सजा दे। फिरोजपुर सिटी डिप्टी एसपी सुखविंदर सिंह ने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में है, जिसकी जाँच की जा रही है।
मृतक के परिजनों का सामाजिक बहिष्कार भी
इस मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी (SGPC) का भी बयान सामने आया है। 4 मई को जारी अपने बयान में SGPC ने मृतक युवक के परिजनों का सामाजिक और धार्मिक बहिष्कार का एलान किया है। SGPC ने बख्शीस सिंह का अंतिम संस्कार किसी भी गुरूद्वारे में न होने का भी फरमान जारी किया है। जत्थेदार ग्यानी रघबीर सिंह ने बेअदबी की घटनाओं को सोची-समझी साजिश करार दिया है। उन्होंने इन घटनाओं को रोक पाने में कानून को भी नाकाम बताया है।
Jathedar of Sri Akal Takht Sahib Giani Raghbir Singh today expressed deep grief over the incident of sacrilege of Sri Guru Granth Sahib Ji at Gurdwara Baba Bir Singh in Bandala village in Ferozepur district and termed the death of the accused of sacrilege as a reaction to the… https://t.co/bmwG7ggFzR
— Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (@SGPCAmritsar) May 4, 2024
मृतक बख्शीश की हरकतों से सिख समुदाय की भावनाओं को आहत बताते हुए SGPC ने कहा कि सिखों के लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब से ऊपर कुछ भी नहीं है। भीड़ द्वारा बख्शीस सिंह की हत्या को जत्थेदार द्वारा मजबूरी बताते हुए ऐसे मामलों में कानून को ही दोषपूर्ण करार दे दिया गया। SGPC ने सरकार को चेतावनी दी है कि वो बख्शीस सिंह की पीट-पीट कर हत्या करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के बजाय घटना के पीछे की साजिश का खुलासा करे।
पंजाब पुलिस ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार समिति के अध्यक्ष लखवीर सिंह की शिकायत के आधार पर बख्शीश सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए के तहत FIR दर्ज की है। जिस लड़के को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला, कानून ने उस मर चुके बच्चे के ऊपर ही लिख दी रपट। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हत्यारी भीड़ पर अभी तक कोई केस दर्ज नहीं की गई है… यह कैसा कानून है?