ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर पंजाब में पुलिस अलर्ट है। जगह-जगह पुलिस फ्लैग मार्च निकाल रही है। इसी बीच अमृतसर पुलिस कंट्रोल रूम में आधी रात को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के पास चार बम लगाए जाने की सूचना दी गई। सूचना के तुरंत बाद ही पुलिस के दस बम निरोधक दस्ते श्री हरमंदिर के आसपास चेकिंग करने पहुँचे और जाँच के बाद कहीं बम नहीं मिला। गलत सूचना देने के मामले में पुलिस ने 20 साल के एक निहंग को हिरासत में लिया है।
बता दें कि पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में छिपे आतंकी जरनैल से भिंडरांवाले के खिलाफ प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने ऑपरेशन का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद 1 जून 1984 से 8 जून 1984 तक सेना ने ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया था। इसके पाँच महीने बाद 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गाँधी की हत्या कर दी गई थी।
ब्लू स्टार की बरसी को देखते हुए पंजाब के शहर-शहर में पुलिस फ्लैग मार्च निकाल रही है। बैरिकेडिंग करके सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इतना ही नहीं, प्रमुख इमारतों पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है। इसके लिए संदिग्धों की जाँच के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है।
इसी बीच शुक्रवार (2 जून 2023) की रात करीब 1.30 बजे को अमृतसर पुलिस को कंट्रोल को हरमंदिर साहिब में चार बम लगाए जाने की सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस फोर्स सुबह चार बजे तक इलाके का कोना-कोना छान मारा। हालाँकि, बम कहीं नहीं मिले।
इसके बाद पुलिस की साइबर टीम ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर किया तो यह 20 साल के एक निहंग का निकला। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। इसके साथ ही कुछ बच्चों को भी हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपितों ने शरारत करते हुए कंट्रोल रूम में यह सूचना दी थी।