Saturday, July 5, 2025
Homeदेश-समाजगोल्डन टेंपल के पास 4 बम होने की सूचना… अफवाह फैलाने पर 1 निहंग...

गोल्डन टेंपल के पास 4 बम होने की सूचना… अफवाह फैलाने पर 1 निहंग गिरफ्तार: ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी से पहले पंजाब में सुरक्षा टाइट, पुलिस अलर्ट पर

इसी बीच शुक्रवार (2 जून 2023) की रात करीब 1.30 बजे को अमृतसर पुलिस को कंट्रोल को हरमंदिर साहिब में चार बम लगाए जाने की सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस फोर्स सुबह चार बजे तक इलाके का कोना-कोना छान मारा। हालाँकि, बम कहीं नहीं मिले।

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर पंजाब में पुलिस अलर्ट है। जगह-जगह पुलिस फ्लैग मार्च निकाल रही है। इसी बीच अमृतसर पुलिस कंट्रोल रूम में आधी रात को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के पास चार बम लगाए जाने की सूचना दी गई। सूचना के तुरंत बाद ही पुलिस के दस बम निरोधक दस्ते श्री हरमंदिर के आसपास चेकिंग करने पहुँचे और जाँच के बाद कहीं बम नहीं मिला। गलत सूचना देने के मामले में पुलिस ने 20 साल के एक निहंग को हिरासत में लिया है।

बता दें कि पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में छिपे आतंकी जरनैल से भिंडरांवाले के खिलाफ प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने ऑपरेशन का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद 1 जून 1984 से 8 जून 1984 तक सेना ने ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया था। इसके पाँच महीने बाद 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गाँधी की हत्या कर दी गई थी।

ब्लू स्टार की बरसी को देखते हुए पंजाब के शहर-शहर में पुलिस फ्लैग मार्च निकाल रही है। बैरिकेडिंग करके सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इतना ही नहीं, प्रमुख इमारतों पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है। इसके लिए संदिग्धों की जाँच के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है।

इसी बीच शुक्रवार (2 जून 2023) की रात करीब 1.30 बजे को अमृतसर पुलिस को कंट्रोल को हरमंदिर साहिब में चार बम लगाए जाने की सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस फोर्स सुबह चार बजे तक इलाके का कोना-कोना छान मारा। हालाँकि, बम कहीं नहीं मिले।

इसके बाद पुलिस की साइबर टीम ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर किया तो यह 20 साल के एक निहंग का निकला। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। इसके साथ ही कुछ बच्चों को भी हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपितों ने शरारत करते हुए कंट्रोल रूम में यह सूचना दी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कट्टरपंथी मुस्लिम छात्रों ने रोका हिंदू प्रोफेसर का प्रमोशन, VC ऑफिस में प्रदर्शन कर दिखाई ताकत: विरोध में उतरे सनातनी, बांग्लादेश के चटगाँव यूनिवर्सिटी...

डॉ कुशल चक्रवर्ती के साथ चटगाँव यूनिवर्सिटी में अन्याय हुआ। मुस्लिम छात्रों ने उनका प्रमोशन रोका, देशभर में हिंदू संगठनों ने विरोध जताया।

‘भारत माता’ कैसे हो सकती हैं धार्मिक प्रतीक? : फोटो देख यूनिवर्सिटी प्रोग्राम को कैंसिल करने वाले रजिस्ट्रार से केरल HC ने पूछा सवाल,...

केरल हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान रजिस्ट्रार से सवाल किया कि ‘भारत माता’ को  धार्मिक प्रतीक कैसे माना जा सकता है।
- विज्ञापन -