पंजाब के फरीदकोट में तेज गाड़ी की टक्कर लगने से 2 युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये गाड़ी AAP विधायक गुरदीत सिंह सेखों के काफिले का हिस्सा थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2 लोग बाइक पर जा रहे थे जब विधायक के काफिले की गाड़ी ने उनको पीछे से टक्कर मारी। ये टक्कर कथिततौर पर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आम आदमी पार्टी विधायक गुरदीत सिंह सेखों उस समय मौके पर मौजूद नहीं थे। लेकिन वो वहाँ बाद में आए। एक्सीडेंट के बाद युवकों को अस्पताल ले जाया गया। मगर दोनों मे से कोई जीवित नहीं था। एक मृतक की पहचान सतपाल के तौर पर हुई है जबकि दूसरे का अभी पता नहीं चला है। दोनों झोटियाला गाँव के निवासी थे।
2 persons from Jhotiwala village in Faridkot died after a speeding pilot gypsy in Faridkot MLA Gurdit Singh Sekhon’s convoy hit them. Instead of taking them to the hospital the convoy sped away.
— Parambans Singh Romana (@ParambansRomana) June 16, 2023
Dharna going on outside Kotwali Fdk as police reluctant to register FIR.
I appeal to… pic.twitter.com/qpDgitgjFG
शिरोमणि अकाली दल के परमबंस सिंह रोमाना ने घटना के वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया है कि गाड़ी ने पहले युवकों की बाइक पर टक्कर मारी और उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाने की जगह वो वहाँ से भाग खड़े हुए। परमबंस ने लिखा, “झोटीवाला गाँव के 2 युवक फरीदकोट में मारे गए। उन्हें विधायक गुरदित सिंह सेखों के काफिलें में तेज गति से आ रही पायलट जिप्सी ने टक्कर मारी थी।”
रोमाना ने यह भी कहा कि स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया क्योंकि पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में टाल-मटोल कर रही थी। उन्होंने कहा, “मैं सभी से न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए कोतवाली पहुँचने की अपील करता हूँ। हम पुलिस को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर करेंगे।”