Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजइलाके में कुछ सौ मुस्लिम, लेकिन मस्जिद बन रही तीन मंजिल की: स्थानीय लोग...

इलाके में कुछ सौ मुस्लिम, लेकिन मस्जिद बन रही तीन मंजिल की: स्थानीय लोग बोले- सरकारी जमीन पर बनी है इमारत, शिमला-मंडी के बाद बिलासपुर में उठ रहे सवाल

घुमारवीं नगर पालिका को इस मस्जिद के विषय में कोई जानकारी नहीं है। नगर पालिका परिषद के अधिकारियों का का कहना है कि यह इलाका पहले उनके अंतर्गत नहीं आता था इसलिए कोई भी रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। नगर परिषद के अधिकारियों ने यह भी बताया कि मस्जिद निर्माण से सम्बन्धित कोई भी अनुमति नहीं ली गई है।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और मंडी में मस्जिदों के निर्माण के बाद अब राज्य भर से ही ऐसी मस्जिदों की खबरें आ रही हैं। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में भी एक अवैध मस्जिद के निर्माण की बात सामने आई है। हिन्दू संगठन ने आरोप लगाया है कि मस्जिद सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाई जा रही है।

मस्जिद के अवैध निर्माण का आरोप बिलासपुर के घुमारवीं में लगाया गया है। हिन्दू जागरण मंच ने आरोप लगाया है कि घुमारवीं के बड्डू मुहल्ले में मस्जिद सरकारी जगह पर बनाई जा रही है, इसके लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है। नगर परिषद ने इस मामले में अनभिज्ञता जताई है।

घुमारवीं में हिन्दू जागरण मंच पदाधिकारी विशाल नड्डा ने इस मामले में ऑपइंडिया से बताया कि इस मस्जिद का मौलवी सहारनपुर का रहने वाला है। वह यहाँ पर मजदूर लाकर इस मस्जिद का निर्माण करवा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर मस्जिद बन रही है, उसमें से संभवतः एक छोटा हिस्सा ही उनका खुद का है, बाक़ी जमीन सरकारी है।

विशाल नड्डा ने बताया कि घुमारवीं में मुस्लिम जनसंख्या काफी कम है लेकिन मस्जिद का निर्माण कहीं बड़ी आबादी के लिए हो रहा है। विशाल नड्डा ने ऑपइंडिया को बताया कि घुमारवीं में मुस्लिम जनसंख्या पाँच वर्ष पहले 917 थी जो अब बढ़ कर लगभग 1500 हो चुकी होगी। लेकिन मस्जिद तीन मंजिल की बन रही है।

जागरण की रिपोर्ट बताती है कि घुमारवीं नगर पालिका को इस मस्जिद के विषय में कोई जानकारी नहीं है। नगर पालिका परिषद के अधिकारियों का का कहना है कि यह इलाका पहले उनके अंतर्गत नहीं आता था इसलिए कोई भी रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। नगर परिषद के अधिकारियों ने यह भी बताया कि मस्जिद निर्माण से सम्बन्धित कोई भी अनुमति नहीं ली गई है।

अब घुमारवीं मामले में हिन्दू जागरण मंच पुराने रिकॉर्ड खंगाल रहा है। हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों का कहना है कि वह इस मस्जिद पर कार्रवाई की माँग करेंगे। मंच ने यह भी कह कि पिछले कुछ सालों में उनके इलाके में मुस्लिम जनसंख्या तेजी से बढ़ी है।

गौरतलब है कि घुमारवीं से पहले शिमला के संजौली और मंडी के जेल रोड पर बनी अवैध मस्जिद को लेकर विवाद गहराया है। शिमला मस्जिद मामले में हिन्दू संगठनों के जबरदस्त विरोध के बाद मुस्लिम पक्ष ने माना है कि निर्माण अवैध है। वहीं मंडी में मस्जिद को गिराने का आदेश नगर निगम ने दिया है। इसको लेकर हिन्दुओं ने सड़कों पर प्रदर्शन भी किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जातिसूचक नहीं, राजस्थान हाई कोर्ट ने SC/ST ऐक्ट हटाया: कहा- लोक सेवकों की जाति के बारे में अनजान थे आरोपित, कोई...

राजस्थान हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि 'भंगी', 'नीच', 'भिखारी', 'मंगनी' आदि किसी जाति के नाम नहीं है।

UPPSC अब कैसे लेगा RO-ARO और PCS की परीक्षा, पुराने पैटर्न को मंजूरी देने के बाद कैसे होगा एग्जाम, क्या होगी नई तारीख: जानें...

आयोग के प्री परीक्षा को एक दिन में करवाने पर सहमत होने और RO/ARO को लेकर विचार करने के बाद भी अभ्यर्थी प्रयागराज से नहीं हिल रहे हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -