दिल्ली में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह भीषण जलजमाव हो गया। एक नाले के पास मौजूद लगभग 10 झुग्गियाँ बह गईं। हादसा आईटीओ स्थित अन्ना नगर में हुआ। नाले के पास 10 झुग्गियाँ मौजूद थीं जो बारिश के तेज बहाव में बह गईं।
#WATCH Delhi: A bus got stuck in a waterlogged road under Minto Bridge following heavy rainfall in the national capital this morning. pic.twitter.com/OhwpyIU2Sz
— ANI (@ANI) July 19, 2020
इन झुग्गियों के नज़दीक ही WHO के मुख्यालय का निर्माण हो रहा है। ठीक इसी जगह पर जलभराव भी हुआ था। जिसकी वजह से वहाँ स्थित नाले में ओवरफ्लो हुआ और यह इतना बड़ा हादसा हो गया। उस इलाके में स्थित तमाम घरों में अभी तक पानी भरा हुआ है।
#WATCH Delhi: A house collapsed in the slum area of Anna Nagar near ITO today following heavy rainfall. No one was present in the house at the time of the incident. Centralised Accident and Trauma Services (CATS) and fire engines are present at the spot. pic.twitter.com/IwS5X08nps
— ANI (@ANI) July 19, 2020
घटना के वीडियो में कई लोग चीखते चिल्लाते हुए नज़र आ रहे हैं। वह कह रहे हैं कि घरों को जल्दी से खाली कर दो, जल्दी निकलो। बारिश के इस बहाव में झुग्गियाँ बह जाने के बाद भी लोग चीखते हुए सुने जा सकते हैं। कई लोगों का कहना है कि बारिश में उनका लगभग सब कुछ बह गया है।
Delhi: Heavy rainfall leads to waterlogging at several places in the national capital; visuals from ITO area. pic.twitter.com/59E9Z44WjB
— ANI (@ANI) July 19, 2020
इसके कुछ ही समय पहले ख़बर आई थी कि बारिश का असर मिंटो ब्रिज पर भी हुआ है। इस ब्रिज के नीचे इतना पानी भर गया कि एकऑटो ड्राइवर फँस गया। बाद में उसकी मौत हो गई। मिंटो रोड पर एक और हादसा हुआ था जिसमें जलभराव की वजह से डीटीसी बस फँस गई थीl हालांकि इस घटना में किसी की जान नहीं गई और चालक भी भी सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया थाl इसके अलावा दिल्ली के अन्य इलाकों से भी जलभराव की ख़बरें सामने आई थीं। इन ऐसी ख़बरें राजधानी में बारिश का सामना करने के लिए सारी सरकारी तैयारियों की पोल खोलती हैं।
After the rain, the rain in Delhi, some of the houses were washed away together,