बिहार के दरभंगा जिले में एक व्यक्ति की छत से ईंट फेंक कर हत्या कर दी गई है। 53 वर्षीय मृतक का नाम राजकपूर शर्मा है। हत्या का आरोप मोहम्मद आज़ाद नाम के व्यक्ति पर लगा है। पुलिस ने बताया है कि मोहम्मद आज़ाद का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। रविवार (16 जून 2024) को आरोपित को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है। घटना गुरुवार (13 जून, 2024) की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला दरभंगा जिले के थाना क्षेत्र बहेड़ी का है। यहाँ के वार्ड नंबर 10 में रहने वाले बिन्दे शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि 13 जून को रात लगभग 9 बजे उनके चचेरे भाई राजकपूर शर्मा पैदल ही कहीं जा रहे थे। इसी रास्ते में वार्ड नंबर 10 में ही मोहम्मद आज़ाद का भी घर पड़ता है। रात में वह अपनी छत पर था। जैसे ही राजकपूर आरोपित आज़ाद के घर के सामने से गुजरे उनके सिर पर ईंट का जोरदार वार हुआ।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि ये वार मोहम्मद आज़ाद द्वारा दूसरी मंजिल से जानबूझ कर हत्या कर देने की नीयत से किया गया था। सिर पर ईंट लगने से राजकपूर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत गंभीर होते देख पीड़ित को DMCH में रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने राजकपूर को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे। शनिवार (15 जून) को राजकपूर ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत के बाद उनके परिजन बिन्दे शर्मा ने पुलिस में शिकायत दी।
ईट फेंका उक्त व्यक्ति काफी उग्र प्रवृत्ति का हैं पहले भी ऐसा घटना कर चुके हैं | मोहम्मद आजाद का पहले से अपराधिक इतिहास रहा हैं और चोरी के मामले में जेल जा चुका हैं उक्त मामले को लेकर कांड दर्ज कर उक्त अभियुक्त मोहम्मद आजाद को गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई की जा रही हैं |#biharpolice pic.twitter.com/N4r2L7PUN6
— Darbhanga Police (@DarbhangaPolice) June 16, 2024
पुलिस ने इस शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी। जाँच में पता चला कि नियामत के बेटे मोहम्मद आज़ाद ने जानबूझ कर राजकपूर के सिर पर दूसरी मंजिल से ईंट फेंकी थी। पुलिस ने मोहम्मद आज़ाद को आपराधिक प्रवृत्ति का बताते हुए कहा है कि वो पहले भी इस प्रकार के अपराध कर चुका है। आज़ाद का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह पहले भी चोरी के केस में जेल काट चुका है। रविवार (16 जून) को मोहम्मद आज़ाद को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है। मामले में पुलिस द्वारा आगे की जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।