Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजठीक से बोल भी नहीं पा रही पुलवामा के बलिदानी की विधवा, वीडियो वायरल:...

ठीक से बोल भी नहीं पा रही पुलवामा के बलिदानी की विधवा, वीडियो वायरल: BJP सांसद ने कहा – पुलिस ने वीरांगनाओं को पीटा, नज़रबंद किया

यह वीडियो वीडियो जयपुर के हरमाड़ा का है। पुलिस ने वीरांगना मंजू जाट को प्लाॅट नम्बर 26 आनंद विहार हरमाड़ा में नजरबंद किया हुआ है। जिस जगह पर मंजू जाट को रखा गया है, वहाँ चारों ओर पुलिस की तैनात की गई है।

राजस्थान सरकार पर पुलवामा हमले में बलिदान हुए जवानों की वीरांगनाओं पर अत्याचार करने का आरोप लग रहा है। कहा जा रहा है कि पुलिस ने वीरांगनाओं को नजरबंद किया हुआ है। दरअसल, बलिदानी रोहिताश्व लांबा की पत्नी मंजू जाट का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मंजू जाट की हालत इतनी नाजुक है कि वह ढँग से बोल भी नहीं पा रहीं हैं। वहीं, वीरांगना सुंदरी देवी और वीरांगना मधुवाला मीणा को पुलिस ने घर में ही नजरबंद कर दिया है।

दरअसल, पुलवामा हमले में बलिदान हुए जवानों की वीरांगनाएँ जयपुर में धरने पर बैठी थीं। लेकिन राजस्थान पुलिस ने शुक्रवार (10 मार्च 2023) इन वीरांगनाओं को जबरन धरने से उठाकर उनके घर भेज दिया था। हालाँकि इसके बाद बलिदानी रोहिताश्व लांबा की पत्नी मंजू जाट की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से उनके बारे में कोई सूचना नहीं थी। मंजू के परिवार वालों ने राजस्थान सरकार पर उन्हें गायब कराने के आरोप लगाए थे।

हालाँकि अब मंजू जाट का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मंजू बेहद बीमार अवस्था में नजर आ रहीं हैं। हालत ऐसी है कि वह बोल भी नहीं पा रहीं। वीडियो में एक व्यक्ति यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि खाना पीना नहीं खाई हैं। वहीं पत्रकार के इस सवाल पर कि पुलिस ने बहुत परेशान किया है? मंजू हाँ में सिर हिलाते हुए नजर आ रहीं हैं। फिर बोलने की कोशिश में वह बेहद दुःखी होकर बार-बार बहुत ज्यादा-बहुत ज्यादा कहती नजर आ रहीं हैं।

यही नहीं, जिस बिस्तर पर वह लेटी हुईं हैं। वह भी बेहद सामान्य नजर आ रहा है। यहाँ तक कि उनके लिए तकिया की भी व्यवस्था नहीं की गई। वीडियो में वह कंबल और चादर रखकर लेटी हुई दिखाई दे रहीं हैं। वीडियो में साफ तौर पर यह देखा जा सकता है कि राजस्थान पुलिस की प्रताड़ना के चलते देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवान की पत्नी की हालत बेहद गंभीर हो गई है।

‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो वीडियो जयपुर के हरमाड़ा का है। पुलिस ने वीरांगना मंजू जाट को प्लाॅट नम्बर 26 आनंद विहार हरमाड़ा में नजरबंद किया हुआ है। जिस जगह पर मंजू जाट को रखा गया है, वहाँ चारों ओर पुलिस की तैनात की गई है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, इस वीडियो को भाजपा राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “बलिदानी रोहिताश्व लांबा की पत्नी मंजू जाट को पुलिस ने इतना मारा है कि बोल भी नहीं पा रहीं। इतनी प्रताड़ना तो अंग्रेज भी नहीं देते थे। मुख्यमंत्री जी आपको वीरांगनाओं की माँगें नहीं माननी हैं तो मत मानिए। लेकिन आपकी पुलिस को इन पर अत्याचार करने का अधिकार किसने दिया?”

वहीं, वीरांगना सुंदरी देवी को भी धरना स्थल से जबरन उठाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद शुक्रवार (10 मार्च 2023) की देर रात पुलिस उन्हें उनके घर लेकर पहुँची थी। इसके बाद आए उनका पूरा गाँव छावनी बना हुआ है। पुलिस कर्मी उन्हें घेरे हुए हैं। वीरांगना सुंदरी देवी के घर के बाहर दो थानों के पुलिसकर्मी भी पहरा दे रहे हैं। इनमें थाना इंचार्ज सहित करीब 40 पुलिसकर्मी शामिल हैं।

राजस्थान पुलिस ने सुंदरी देवी को घर पर नजरबंद किया हुआ है। उनके घर के बाहर पुलिस की गाड़ियों के अलावा एंबुलेंस भी खड़ी हुई है। वहीं, सुंदरी देवी का कहना है कि उनकी तबीयत ठीक है। वह बीमार नहीं है। इसके बाद भी गहलोत सरकार उनके घर के बाहर पुलिस को लगाए हुए हैं। यही हाल एक अन्य वीरांगना मधुवाला मीणा के घर का है। उनके घर के बाहर भी पुलिस का कड़ा पहरा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -