राजस्थान के जयपुर में एक किसान ने कुत्ते पर एयर गन से 22 गोलियाँ दाग दीं, जिससे उसकी मौत हो गई। वह कुत्ते के बार-बार खेत घुसने से गुस्साया था। किसान के खिलाफ तूंगा थाने में FIR दर्ज कराई गई है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक किसान ने बेजुबान जानवर पर अपनी एयर गन से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इससे कुत्ते की बॉडी में 22 छर्रे घुस गए थे। कुत्ता खेत में करीब 2 घंटे तक दर्द से कराहता रहा। लेकिन किसान को दया नहीं आई। तभी वहाँ से जाते हुए एक शख्स की नजर कुत्ते पर पड़ी। वह तपड़ते कुत्ते को हिंगोनिया गौशाला ले गया, जहाँ उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पाँच बत्ती स्थित एनिमल हॉस्पिटल रेफर कर दिया है। इलाज के दौरान करीब 2 घंटे बाद कुत्ते की मौत हो गई।
जयपुर में कुत्ते से क्रूरता का एक और मामला सामने आया है।खेत में कुत्ते के बार-बार घुसने से गुस्साए किसान ने एयर गन से ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। कुत्ते की बॉडी में 22 छर्रे घुस गए। इलाज के दौरान करीब 2 घंटे बाद कुत्ते की मौत हो गई।किसान के खिलाफ तूंगा थाने में FIR दर्ज कराई गई है
— Er Naresh Soni (@er_naresh_soni) June 15, 2022
पुलिस का कहना है कि मंगलवार (14 जून 2022) की सुबह करीब 7 बजे बस्सी के निकट मालूकपूरा निवासी सावंत सिंह (55) के खेत में कालू नाम का कुत्ता घुस गया था। जैसे ही सावंत ने खेत में कुत्ते को देखा उसने अपनी एयर गन निकाली और उस पर ताबड़तोड़ गोलियाँ दाग दीं।
गौरतलब है कि पिछले महीने भी राजस्थान के भरतपुर से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया था। यहाँ एक व्यक्ति ने मामूली सी बात पर पालतू कुत्ते को जमीन पर पटक-पटक कर बेहरमी से मार डाला था। वह कुत्ता बाबूलाल गर्ग नाम के एक व्यक्ति का था। पड़ोस के मोहल्ले में रहने वाला अजय कोली जब भी उस रास्ते से गुजरता था, तभी वह कुत्ता उस पर भौंकने लग जाता था। अजय को यह बात बेहद बुरी लगती थी। एक रात शराब के नशे में धुत्त कोली ने कुत्ते के गले में रस्सी बाँधकर उसे जोर-जोर से जमीन पर पटकना शुरू कर दिया। वह तब तक कुत्ते को जमीन पर पटक-पटक कर मारता रहा, जब तक बेजुबान जानवर की मौत नहीं हो गई।