Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाजकन्हैया लाल के परिजनों के लिए हिन्दुओं ने इकट्ठा किया ₹1 करोड़ का चंदा:...

कन्हैया लाल के परिजनों के लिए हिन्दुओं ने इकट्ठा किया ₹1 करोड़ का चंदा: BJP ने किया राजस्थान बंद का ऐलान, CM गहलोत की बैठक का बहिष्कार

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि देश भर के हिंदू समाज ने अब तक एक करोड़ रुपए से अधिक का चंदा दिया है, जिसमें से 25 लाख रुपए ईश्वर सिंह को दिए जाएँगे। ईश्वर सिंह अकेला दोनों आतंकियों से लड़ते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें 16 टाँके लगे हैं।

राजस्थान के उदयपुर (Udaipur, Rajasthan) में कन्हैया लाल साहू (Kanhaiya Lal Sahu) का इस्लामी आतंकियों (Islamic Terrorist) द्वारा दिन-दहाड़े की गई हत्या के बाद राज्य का माहौल गर्म है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का भाजपा (BJP) ने बहिष्कार कर दिया है।

वहीं, 30 जून 2022 को भाजपा ने राजस्थान बंद का आह्वान किया है। स्थिति को देखते हुए राज्य में कर्फ्यू को एक दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही इंटरनेट सेवा को भी कल तक बंद रखा गया है। राज्य सरकार कई इलाकों में पुलिस बल की तैनाती को बढ़ा दिया है।

राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर ने कहा है कि कन्हैया लाल की हत्या में UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है और इसकी जाँच आतंकी हमला मानकर की जा रही है। वहीं, मामले में एएसआई को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि DGP लाठर के नेतृत्व में राज्य की पुलिस व्यवस्था चरमरा गई है और राज्य में अपराधियों का आतंक कायम हो गया है।

उधर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने मृतक कन्हैया लाल साहू के परिजनों की मदद के लिए चंदा इकट्ठा किया है। उन्होंने बताया कि देश भर के हिंदू समाज ने अब तक एक करोड़ रुपए से अधिक का चंदा दिया है।

इसको लेकर मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा, “जय श्रीराम! आप सभी का धन्यवाद। 24 घंटे से भी कम समय में एक करोड़ रुपए से अधिक एकत्रित।” उन्होंने कहा कि कन्हैया लाल को बचाने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल होने के बाद महाराणा भूपाल सिंह अस्पताल में भर्ती ईश्वर सिंह को भी 25 लाख रुपए दिए जाएँगे।

बता दें कि जब दोनों इस्लामी आतंकियों ने कन्हैया लाल पर हमला किया था, तब दुकान में मौजूद सारे लोग डरकर भाग गए, लेकिन ईश्वर सिंंह नहीं भागे और आतंकियों का अकेले मुकाबला करते रहे। उन्हें बचाने की कोशिश करता हुआ देख दोनों आतंकियों ने उन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ईश्वर सिंह को 16 टाँके लगे हैं।

इस मामले में DGP लाठर ने ने बताया कि एक आरोपित गौस मोहम्मद का दावत-ए-इस्लामी के सम्पर्क में था। वह साल 2014 में इसी संगठन के तहत पाकिस्तान के कराची भी गया था। पुलिस के अनुसार, दावत-ए इस्लामी का दिल्ली और मुंबई में कार्यालय है। वह कुरान की तालीम का प्रसार करता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस जमीन पर दशकों से रह रहे, पास में है दस्तावेज भी… उन जमीनों पर भी वक्फ बोर्ड ने ठोका दावा: केरल के वायनाड...

तलापुझा गाँव के लोगों भेजे गए नोटिस में वक्फ संपत्ति के अतिक्रमण का आरोप लगाया गया है। जैसे ही यह खबर फैली, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

1 किमी में 4 मस्जिद, प्रशासन ने भी माना नमाज के लिए एक और इमारत की जरूरत नहीं; लेकिन जस्टिस मोहम्मद नियास ने ‘सुन्नी...

केरल हाई कोर्ट ने कोझिकोड में सुन्नी सेंटर में नमाज आयोजित करने के लिए NOC ना दिए जाने के फैसले को रद्द कर दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -