नफीसा अटारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। T-20 विश्व कप क्रिकेट में भारत की हार के बाद उसने लिखा था, ‘हम जीत गए’। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है। उसने बताया है कि उसका इरादा पाकिस्तान का समर्थन या देश का विरोध करना नहीं था। उसने मजाक में यह पोस्ट किया था, जिसके लिए वह सार्वजनिक तौर पर माफी माँग चुकी है।
नीरजा मोदी स्कूल में टीचर रही नफीसा पर उदयपुर के अंबामाता थाना में मामला दर्ज किया गया था। उसे 153 बी (राष्ट्रीय एकता के खिलाफ भाषण या ऐसा कार्य करना) के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद उसे स्कूल से भी निकाल दिया गया था।
बता दें कि नफीसा ने नौकरी से निकाले जाने के बाद कहा था कि उसके परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी भारत के खिलाफ टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम का समर्थन कर रहे थे। उसने बताया था कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान उनका परिवार दो टीमों में बँट गया था और अपनी-अपनी टीम का समर्थन किया। उनके अनुसार उनकी टीम पाकिस्तान का समर्थन कर रही थी, इसलिए उन्होंने जीत के बाद व्हाट्सएप पर स्टेटस पोस्ट किया। उन्होंने दावा किया कि वे वास्तव में पाकिस्तान की टीम का समर्थन नहीं करती हैं। नफीसा ने अपने बयान में कहा, “हमारे परिवार के सदस्य 2 समूहों में विभाजित थे और उन्होंने अपनी टीमों का समर्थन किया। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं पाक का समर्थन करती हूँ।”
मैच के बाद उसने अपने वाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों के फोटो के साथ “जीत गए, हम जीत गए (Jeeeet gayeeee… We wonnn)” लगाया था। जिसको लेकर स्कूल के एक अभिभावक ने पूछा था कि क्या वह पाकिस्तान को सपोर्ट करती हैं तो उसने जबाव में भी ‘हाँ’ लिखा था। जिसको लेकर लोगों ने शिक्षिका के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराए जाने को लेकर प्रदर्शन भी किया। इस घटनाक्रम के बाद स्कूल के प्रबंधन ने शिक्षिका नफीसा अटारी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करते हुए उनकी सेवाएँ समाप्त कर दी।