पूरे राजस्थान में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दिया गया है। उदयपुर में इंटरनेट बंद है। कर्फ्यू लगाया गया है। कन्हैया लाल का गला काटने की घटना के बाद ये कदम उठाए गए हैं।
इस घटना के बाद से शहर में तनाव का माहौल बताया जा रहा है। पत्थरबाजी की भी खबर है। हालाँकि पुलिस हालात नियंत्रण में होने का दावा कर रही है। उदयपुर के डिविजनल कमिश्नर राजेंद्र भट्ट ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार कन्हैया लाल के शव का पोस्टमॉर्टम हो गया है। आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। लेकिन इसके लिए परिजनों और पुलिस के बीच विवाद है। पुलिस घर के पास ही उनका अंतिम संस्कार करवाना चाहती है। लेकिन परिवार अशोक नगर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार चाहता है। इसकी वजह से शव अभी भी परिजनो को सौंप नहीं गया है।
Policeman injured in stone pelting by a some group. #Udaipur pic.twitter.com/BcA05zsll1
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) June 28, 2022
गौरतलब है कि कन्हैयालाल की टेलर शॉप थी। मंगलवार को वह दुकान में काम कर रहे थे। इस दौरान बाइक पर आए दो मुस्लिम युवक कपड़े का नाप देने के बहाने दुकान में घुसे और अचानक हथियार से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट को लेकर उन्हें लगातार धमकियाँ मिल रही थी। उन्होंने इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए सुरक्षा माँगी थी जिसे पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया।
मामले में पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपितों को राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया है। एक का नाम मोहम्मद रियाज और दूसरे का नाम गौस मोहम्मद बताया जा रहा है। हत्यारों ने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जान से मारने की धमकी दी थी। रियाज उदयपुर के खाजिपिर में रहकर मस्जिद में खिदमत का काम करता था। वही गौस वेल्डिंग और प्रॉपर्टी का काम करता था।