दिल्ली के राजौरी गार्डन के रघुबीर नगर में पुलिस पर हमले की खबर आई है। वहाँ पुलिस आदिल नाम के बदमाश को पकड़ने गई थी। इसी दौरान इलाके में मौजूद आदिल के समर्थकों ने पुलिकर्मियों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों के पास लाठी-डंडे और चाकू जैसे हथियार थे। हमले में पुलिकर्मियों को काफी चोट आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आदिल की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी। द्वारका के मोहन गार्डन थाने की कई पुलिस टीमें आदिल को पकड़ने की कोशिश कर रही थीं। ऐसे में जब पुलिस को उसके राजौरी में होने की सूचना मिली तो वह वहाँ उसे पकड़ने गए लेकिन इलाके में आदिल को पकड़ते ही उसके समर्थक और रिश्तेदार हथियारों के साथ बाहर आ गए। उन्होंने पुलिस पर हमला किया। साथ ही उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़े।
राजौरी गार्डन की घटना वाली वीडियो में क्या है?
सबने मिलकर आदिल को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे छूटने नहीं दिया। सामने आई वीडियो में पुलिस को एक व्यक्ति को जकड़े देखा जा सकता है। वहीं आसपास भीड़ हल्ला करती दिख रही है। औरतें चिल्ला रहीं हैं, पुलिस के साथ उलझ रही हैं। वहीं पुलिस उन्हें शांत कराने का प्रयास कर रही है।
#BreakingNow: राजौरी गार्डन में बदमाश आदिल से पूछताछ करने गई पुलिस टीम पर चाकू से हमला, गाड़ी भी तोड़ी गई@AnchorAnurag #Crime #Delhi #RajouriGarden pic.twitter.com/F7TSsNpgdr
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) March 11, 2024
एक पुलिकर्मी इस दौरान आदिल को गर्दन से पकड़े रखता है। आदिल भीड़ का हल्ला देख बीच बीच में खुद को पुलिस की पकड़ से छुड़ाने का प्रयास भी करता है। मगर, पुलिस उसे खींचकर ले जाती है। वीडियो में स्थानीय महिलाओं को पुलिस की वर्दी पकड़कर खींचते भी साफ देखा जा सकता है। इसके अलावा सुदर्शन न्यूज ने जो 4 मिनट की वीडियो शेयर की है उसमें 2:30 मिनट के बाद देख सकते हैं पीछे से एक युवक पुलिस को गाली भी देता है… “छोड़ो ओ बहन के ल%@$”
दिल्ली के रघुबीर नगर में मोहम्मद आदिल को पकड़ने गई दिल्ली पुलिस के लोगो को ही देखिए कैसे मुस्लिम महिलाओं ने घेर लिया गया।
— Sudarshan News Delhi (@SudarshanNewsDL) March 10, 2024
रघुबीर नगर में विशेष समुदाय की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है और ड्रग्स का गढ़ बनता जा रहा है ये इलाक़ा।@CPDelhi @LtGovDelhi @HMOIndia pic.twitter.com/f5JsSQ1pAJ
बता दें कि दिल्ली के इंदरलोक का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि दिल्ली के दूसरे इलाके से पुलिस पर हमले की घटना सामने आई है। पुलिस टीम ने वहाँ स्थिति को संभालने की बहुत कोशिश की लेकिन जब कोई हल नहीं निकला तो राजौरी गार्डन और तिलक नगर थाने के एसएचओ के साथ काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को वहाँ भेजकर भीड़ को शांत कराया गया। मौके पर पुलिस टीम जाने के बाद इलाके में शांति का माहौल है। जानकारी के अनुसार, इस मामले में एफआईआर हो गई है। पुलिस ने आदिल के अलावा तीन लोगों को और गिरफ्तार किया है।