रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में एनआईए (National Investigation Agency-NIA) लगातार छापेमारी कर रही है। एनआईए ने दक्षिण भारत में 11 ठिकानों पर मंगलवार (21 मई 2024) को छापेमारी की। बता दें कि बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में 1 मार्च 2024 को ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 10 लोग घायल हो गए थे। इस धमाके से जुड़े मुख्य आतंकियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया था। एनआईए इस केस में सभी तारों को जोड़ रही है और आतंकियों के सहायकों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
एनआईए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये छापेमारी कई राज्यों में की गई। एनआईए ने बेंगलुरु के कुमारस्वारी लेआउट और बन्शांकरी में भी छापेमारी की। अधिकारी के मुताबिक, रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के मुख्य आतंकियों मुसाविर हुसैन शाजिब और अब्दुल मतीन ताहा से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई, जिन्होंने इस धमाके की प्लानिंग कर धमाके को अंजाम दिया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनआईए के अधिकारियों ने आँध्र प्रदेश अनंतपुर जिले में स्थिति रायदुर्गम कस्बे में एक रिटायर्ड हेडमास्टर अब्दुल के घर पर भी छापेमारी की है। इस छापेमारी में हेडमास्टर अब्दुल और उसके बेटे सोहैल से उनके बैंक खातों को लेकर पूछताछ की गई। दोनों के खातों में काफी पैसे मिले हैं। सोहैल बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करता है। इस पूछताछ के बाद एनआईए ने सोहैल को हिरासत में ले लिया है और उससे रायदुर्गा पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है।
Anantapur, Andhra Pradesh, NIA arrests Sohail from Rayadurgam town, linked to A2 suspect in Rameswaram blast. He's detained and transferred to Bangalore for investigation. Sohail's friend notified pic.twitter.com/rvmPzMXfuy
— IANS (@ians_india) May 21, 2024
साउथ फर्स्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सोहैल काफी समय से एनआईए की रडार में था और वो अब्दुल मतीन से जुड़ा हुआ था। अब्दुल मतीन ही रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में मास्टरमाइंड है। बता दें कि एनआईए ने 1 मार्च 2024 को हुए धमाके की जाँच 3 मार्च 2024 को अपने हाथ में ली ली थी। इसके बाद एनआईए ने 12 अप्रैल 2024 को दोनों मुख्य आतंकियों अतीन अहमद ताहा और बम रखने वाले मुसाविर हुसैन शाजिब को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया था, जहाँ दोनों फर्जी नाम-पहचान के साथ छिपकर रह रहे थे। शारिब बेंगलुरु में 19 नवंबर 2022 को हुए ब्लास्ट में भी शामिल रहा था।
#Breaking: @NIA_India officials conducted search raid at the house of a retired headmaster, Abdul from Atmakur constituency in Rayadurgam town of Anantapur district.
— South First (@TheSouthfirst) May 21, 2024
Abdul's son Sohail, a techie in #Bengaluru, was detained by the police and is currently being questioned by the… pic.twitter.com/WPwpuRtetv
कोयंबटूर में 2 डॉक्टरों के ठिकानों पर दबिश
एनआईए ने जिन 11 ठिकानों पर छापेमारी की, उसमें तमिलनाडु के कोयंबटूर के 2 डॉक्टर भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनआईए ने कोयंबटूर के पेरिया सुब्बन्ना गॉउंडर स्ट्रीट और साईबाबा कॉलोनी के नारायण गुरु रोड पर छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, दोनों डॉक्टर कर्नाटक के रहने वाले हैं और कोयंबटूर के साइबाबा कॉलोनी में स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में 2 साल से ट्रेनिंग कर रहे हैं। एनआईए ने मंगलवार की सुबह 8 बजे से ही छापेमारी शुरू कर दी थी।
फल व्यापारी भी रडार में
इस मामले में हैदराबाद बेस्ड पत्रकार सुधाकर उडुमुला ने बताया है कि बेंगलुरु की एनआईए टीम ने विकाराबाद जिले में एक व्यापारी को पकड़ा है। उसकी उम्र 50 साल के आसपास है। व्यापारी मूलत: पुणे से है, लेकिन वो महाराष्ट्र के नांदेड़ में रहता है। वो वहाँ फलों का व्यापार करता है। सूत्रों का कहना है कि वो व्यापारी कई मामलों में शामिल रहा है और कर्नाटक के एक केस में सजा भी काट चुका है।
UPDATE: The National Investigation Agency’s (NIA) Bengaluru branch picked up a trader in Vikarabad district on Tuesday in connection with the Rameshwaram Cafe blast case. The man, in his fifties, is originally from Pune but currently resides in Nanded, Maharashtra, where he runs…
— Sudhakar Udumula (@sudhakarudumula) May 21, 2024
इससे पहले, इस मामले में एनआईए ‘कर्नल’ कोडनेम वाले आतंकी की तलाश में लगी हुई है, जो ताहा और शाजिब के संपर्क में था। दोनों आईएसआईएस के अल-हिंद मॉड्यूल के संपर्क में 2019-20 में आए थे, तभी से कर्नल उनके संपर्क में था। एनआईए की चार्जशीट के मुताबिक, ताहा और शाजिब आईएसआईएस की 20 सदस्यीय अल-हिंद शाखा से जुड़े हैं।