उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 17 अगस्त 2024 को रेप की शिकार दलित समाज की नर्स ने कहा है कि डॉक्टर शाहनवाज ने धमकी देकर उसके साथ रात भर रेप किया था। उसने कहा कि अगर वह भागने की कोशिश करती तो उसकी हत्या कर दी जाती। इसलिए उसने सुबह होने का इंतजार किया था। पीड़िता का कहना है कि आरोपितों के परिजन केस वापस लेने के लिए उस पर दबाव डाल रहे हैं।
बता दें कि इस मामले में रेप के आरोपित डॉक्टर शाहनवाज और उसका देने वाले अस्पताल के स्टाफ जुनैद एवं महिला स्टाफ मेहनाज को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। वहीं, मुरादाबाद के CMO ने अस्पताल का पंजीकरण रद्द कर दिया है। साथ ही प्रशासन ने अस्पताल को सील कर दिया है। विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने अस्पताल पर बुलडोजर चलाने और डॉक्टरी के लाइसेंस निरस्त करने की माँग की है।
अमर उजाला के मुताबिक, पीड़िता ने रोते हुए बताया कि अगर वो घटना की रात विरोध करती तो आरोपित उसकी हत्या कर देते। लड़की ने यह भी बताया कि उसे यह डर था कि आरोपित कहीं उसे जहर का इंजेक्शन ना दे दें। इसी वजह से वह सुबह होने का इंतज़ार किया और अपने घर जाकर सारी बात बताई। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि उन पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
जाटव समाज की पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि यह दबाव जेल भेजे गए आरोपितों के परिवार वालों और रिश्तेदारों की तरफ से डाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपितों के रिश्तेदार और परिजन पीड़िता के घर पहुँच गए थे। हालाँकि, लड़की के परिजनों ने किसी भी तरह के समझौते से साफ इनकार कर दिया। इस बात की सूचना जिले के सीनियर अधिकारियों को तुरंत दी गई।
शिकायत मिलते ही पीड़िता के घर पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। पीड़िता का मकान मुरादाबाद के थाना क्षेत्र डिलारी में पड़ता है, जबकि घटनास्थल ठाकुरद्वारा इलाके में है। जिस ABM अस्पताल की ये घटना है, वह एक किराए के मकान में चल रहा था। जाँच में अस्पताल मानकों पर खरा नहीं पाया गया। आखिरकार प्रशासन ने अस्पताल को सील कर दिया है।
ऑपइंडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, शाहनवाज खुद को ABM हॉस्पिटल नाम के इस अस्पताल का डायरेक्टर बताता है। आरोपित डॉक्टर शाहनवाज शादीशुदा और 2 बच्चों का अब्बा है। वारदात के समय उसकी बीवी मायके गई हुई थी। घटना के बाद मेडिकल टीम स्थानीय पुलिस के साथ अस्पताल में पहुँची और अस्पताल के कागजात चेक किए।
अब इस मामले में विश्व हिन्दू परिषद भी आगे आया है। VHP ने मंगलवार (20 अगस्त 2024) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से इस संबंध में अपनी माँगों को लेकर एक पत्र जारी किया है। पत्र में मुख्य आरोपित शाहनवाज के घर की कुर्की करने और फिर उस पर बुलडोजर चलवाने की माँग की गई है।
इतना ही नहीं, विश्व हिंदू परिषद ने जिस ABM हॉस्पिटल में 20 साल की नर्स से रेप किया गया, उसके सभी डॉक्टरों के लाइसेंस निरस्त करने, उन्हें कहीं भी प्रैक्टिस से आजीवन प्रतिबंधित करने और रेपिस्ट को फाँसी की सजा देने की माँग की गई है। पत्र में ऐसी घटनाओं को हिन्दू लड़कियों को चिन्हित करके अंजाम देने के आरोप लगाए गए हैं।