Thursday, November 14, 2024
Homeदेश-समाजइलाज से लेकर व्हीलचेयर और कृत्रिम अंग तक... पूरे 10 तरीकों से ट्रेन दुर्घटना...

इलाज से लेकर व्हीलचेयर और कृत्रिम अंग तक… पूरे 10 तरीकों से ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों की मदद करेगा ‘रिलायंस फाउंडेशन’; राशन, रोजगार और ट्रेनिंग भी

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने सोमवार (5 जून 2023) को पीड़ितों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही कहा है कि रिलायंस की टीम पीड़ितों की सहायता के लिए 24 घण्टे उपलब्ध है और सहायता प्रदान कर रही है।

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए अडानी ग्रुप के बाद अब ‘रिलायंस फाउंडेशन’ भी आगे आया है। दरअसल, ‘रिलायंस फाउंडेशन’ ने हादसे के शिकार लोगों और उनके परिजनों की सहायता के लिए 10 बड़े ऐलान किए हैं। इसमें, मुफ्त इलाज से लेकर, व्हीलचेयर, कृत्रिम अंग तथा परिवार के जीवन यापन के लिए पशुधन देने समेत कई तरह के ऐलान किए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने सोमवार (5 जून 2023) को पीड़ितों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही कहा है कि रिलायंस की टीम पीड़ितों की सहायता के लिए 24 घण्टे उपलब्ध है और सहायता प्रदान कर रही है।

नीता अंबानी ने एक बयान में कहा है, “मैं बेहद दुःखी मन से रिलायंस फाउंडेशन की ओर से ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूँ। जैसे ही हमें दुर्घटना के बारे में पता चला, वैसे ही हमारी विशेष आपदा प्रबंधन टीम को राहत और बचाव के लिए मौके पर भेजा गया है। हमारी टीम घायलों को 24 घंटे सहायता प्रदान कर रही है।”

रिलायंस फाउंडेशन ने Jio-BP नेटवर्क (रिलायंस पेट्रोल पंप) के माध्यम से आपदा से निपटने में तैनात एंबुलेंस के लिए मुफ्त ईंधन देने का ऐलान किया है। साथ ही, रिलायंस स्टोर्स के माध्यम से प्रभावित परिवारों को अगले 6 महीनों के लिए आटा, चीनी, दाल, चावल, नमक और खाना पकाने के तेल सहित मुफ्त राशन देने का भी ऐलान किया गया है। इसके अलावा, रिलायंस फाउंडेशन घायलों के इलाज के लिए मुफ्त दवा और इलाज उपलब्ध कराने की बात कही है।

यही नहीं, रिलायंस फाउंडेशन मृतक परिवारों के एक सदस्य को आवश्यकतानुसार Jio और Reliance Retail के माध्यम से रोजगार के अवसर भी देगा। साथ ही, घायलों को व्हीलचेयर व कृत्रिम अंग देकर विकलांगों को सहायता तथा उनका स्किल डेवलपमेंट कर उन्हें रोजगार के नए अवसर प्रदान करने का भी ऐलान किया है।

यही नहीं, रिलायंस फाउंडेशन ने परिवार के एक मात्र कमाने वाले व्यक्ति की मौत के बाद पीड़ित महिलाओं को माइक्रोफाइनेंस तथा अन्य प्रशिक्षण देगा। इसके अलावा, दुर्घटना से प्रभावित ग्रामीण परिवारों की आजीविका के लिए गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी जैसे पशुधन देने का भी ऐलान किया। यही नहीं, पीड़ित परिवार के सदस्य को रोजगार हासिल करने के लिए 1 साल के लिए मुफ्त इंटरनेट व कॉलिंग की सुविधा देने का ऐलान किया है।

अडानी ने भी किया था ऐलान

बता दें कि इससे पहले, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने रविवार (4 जून, 2023) को ट्वीट कर इस रेल दुर्घटना पर दुःख जताया है। साथ ही उन्होंने हादसे के चलते अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की जिम्मेदारी लेने का ऐलान किया था। अडानी ने ट्वीट कर लिखा था, “उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं। हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडानी समूह उठाएगा। पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अमेरिकी कैंपसों को ‘मेरिट’ वाले दिन लौटाएँगे डोनाल्ड ट्रंप? कॉलेजों को ‘वामपंथी सनक’ से मुक्त कराने का जता चुके हैं इरादा, जनिए क्या है...

ट्रम्प ने कहा कि 'कट्टरपंथी मार्क्सवादी सनकी' ने कॉलेजों में घुसपैठ की है और करदाताओं के पैसे को अपने वैचारिक एजेंडे को फैलाने में लगाया है।

पानी की बोतलों में थूक रहा मौलवी, लेने के लिए मुस्लिमों में मची होड़: Video वायरल, जानिए इस्लाम में ‘थूक’ कितने काम की… कैसे...

एक मुस्लिम मौलवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह यहाँ मौजूद लोगों की बोतलों में सूरा (इस्लामिक प्रार्थनाएँ) पढ़ने के बाद थूक रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -