उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अधेड़ उम्र के एक हिन्दू व्यक्ति के धर्मांतरण का मामला सामने आया है। धर्मांतरित व्यक्ति का नाम रामबाबू तिवारी है जो मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। रामबाबू का नाम अब नासिर हुसैन रख दिया गया है। पीड़ित परिवार ने इस हरकत को को गाँव के ही छोटा मास्टर, रज्जू खान, अफ़ज़ल और महबूब द्वारा अपनी प्रॉपर्टी पर कब्ज़े की रची गई साजिश बताया है। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार (19 अक्टूबर, 2023) को FIR दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना बांदा जिले के थानाक्षेत्र गिरवाँ की है। यहाँ के गाँव जखनी में पवन तिवारी अपने परिवार के साथ रहते हैं। सांप्रदायिक दृष्टि से गाँव की आबादी मिश्रित है। पवन तिवारी ने आरोप लगाया है कि मानसिक तौर पर कमजोर उनका एकलौता बेटा रामबाबू अक्सर गाँव में बनी मस्जिद में जाया करता था। कुछ दिनों बाद रामबाबू के हावभाव में बदलाव आने लगा। थोड़े समय बाद उसने मस्जिद में जा कर नमाज़ भी पढ़ना शुरू कर दिया।
इस बीच पवन तिवारी के घर वालों को जानकारी मिली कि रामबाबू ने मजिस्ट्रेट के समक्ष अपनी मर्जी से धर्म-परिवर्तन की अर्जी भी लगाई है। पड़ताल करने पर पता चला कि रामबाबू तिवारी ने अपना नया नाम नासिर हुसैन रख लिया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार ने पुलिस में अपने बेटे के धर्मांतरण की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में उन्होंने गाँव के ही छोटा मास्टर, रज्जू खान, अफ़ज़ल और महबूब को नामजद किया है। एहतियातन गाँव में फ़ोर्स तैनात कर दी गई है।
Banda : ब्राह्मण युवक को धर्म परिवर्तन के लिए किया गया मजबूर. पिता और विश्व हिंदू परिषद की शिकायत के बाद धर्म परिवर्तन के लिए प्रोत्साहित करने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज.माहौल ना बिगड़े इसलिए पीएसी बल किया गया तैनात.गिरवां थाना क्षेत्र के जखनी गांव का मामला. pic.twitter.com/AoB7wSF92i
— UP-UK Daily (@UPUKDaily) October 20, 2023
पवन तिवारी के मुताबिक, उनकी सड़क के किनारे करोड़ों की कीमत की लगभग 40 बीघा जमीन है। इस जमीन पर गाँव के मुस्लिम लोगों की नजर है। इसी जमीन को हड़पने के लिए आरोपितों ने उनके एकलौते बेटे रामबाबू को निशाने पर लिया। पवन को आशंका है कि उनके बेटे का निकाह किसी मुस्लिम लड़की से करवा कर जमीन उसके नाम करवाने की साजिश रची जा रही है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है।
प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना गिरवां पर अभियोग पंजीकृत किया गया है । विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है ।
— Banda Police (@bandapolice) October 20, 2023
इस मामले में विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी चंद्रमोहन बेदी ने भी पुलिस से आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। ऑपइंडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि नासिर बना रामबाबू पहले जुए में 50 लाख रुपया हार चुका है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि वह जमातियों के साथ 40 दिनों की यात्रा भी कर आया है। बकौल चंद्रमोहन रामबाबू को पुलिस ने खोज निकला है और फिलहाल वह सुरक्षा के मद्देनजर थाने में है। उनका दावा है कि रामबाबू अभी तक खुद को मुस्लिम ही बता रहा है।