जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही इस्लामी आतंकी और उसके आका पाकिस्तान में छटपटाहट है। वे किसी भी हाल में प्रदेश की शांति व्यवस्था को बिगाड़ना चाहते हैं। सेना के काफिले पर हमले के दो दिन बार आतंकियों ने अब एक रिटार्यड पुलिस अधिकारी को निशाना बनाया है। वे नजदीकी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गए हुए थे।
मामला बारामूला के गांटमूला शीरी बारामूला इलाके का है। कहा जा रहा है कि मोहम्मद शफी मीर नाम के रिटायर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मस्जिद में नमाज पढ़ (कुछ मीडिया रिपोर्ट में अजान दे रहे) थे तो आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही वे गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है और स्थानीय लोगों से इस इलाके से दूर रहने को कहा गया है। पुलिस ने यह भी कहा कि मामले की जाँच की जा रही है और हत्या को अंजाम देने वालों के बारे पता लगा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को सूत्रों से पता चला है कि हत्या को अंजाम देने के बाद आतंकी बाज जंगल में छिपे हुए हैं।
Jammu & Kashmir | Terrorists fired upon Mohd Shafi, a retired police officer at Gantmulla, Sheeri Baramulla, while praying Azan in the mosque and succumbed to injuries. The area has been cordoned off. Further details awaited: J&K Police pic.twitter.com/c2U1D6oHTl
— ANI (@ANI) December 24, 2023
बता दें कि आतंकियों ने ऐसे समय में हमला किया है, जब पुँछ में सेना आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है। जम्मू-कश्मीर के पुँछ जिले में गुरुवार (21 दिसंबर 2023) को हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला कर दिया था। इस हमले में 4 सैनिक बलिदान हो गए थे। इनमें से दो जवानों के शव क्षत-विक्षत मिले थे।
बता दें कि BSF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 16 दिसंबर 2023 को इंटेलिजेंस के हवाले से कहा था कि पाकिस्तानी सीमा में 250 से 300 आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं। अधिकारी ने बताया था कि सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है और सीमा पार से किसी भी तरह की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दी जाएगी।