Tuesday, November 19, 2024
Homeदेश-समाजरामगोपाल मिश्रा का शव, अस्पताल में जुटे आक्रोशित लोग… और अंतिम संस्कार से पहले...

रामगोपाल मिश्रा का शव, अस्पताल में जुटे आक्रोशित लोग… और अंतिम संस्कार से पहले बहराइच में बवाल: तोड़फोड़ और आगजनी, भारी पुलिस फोर्स तैनात

मृतक रामगोपाल मिश्रा का शव अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया था। यहीं पर आक्रोशित लोगो की भीड़ जुटने लगी थी। इसी बीच भीड़ सहित बहराइच के अलग-अलग हिस्सों में लोग आक्रोशित हो उठे। कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ शुरू कर दी गई।

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में माँ दुर्गा के विसर्जन जुलूस में शामिल रामगोपाल मिश्रा को मुस्लिम भीड़ ने रविवार (13 अक्टूबर 2024) को मार डाला था। आज सोमवार को उनके अंतिम संस्कार से पहले जिले में हिंसा भड़क गई। हिंसक भीड़ के हाथों में लाठी-डंडे दिख रहे हैं। एक बाइक शोरूम सहित 2 गाड़ियों में आग लगा दी गई है।

बहराइच में भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आँसू गैस के गोले छोड़े हैं। कुछ स्थानों पर एहतियातन इंटरनेट बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफवाह उड़ाने वालों व दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार (14 अक्टूबर) को मृतक रामगोपाल मिश्रा का शव अस्पताल से पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया था। यहीं पर आक्रोशित लोगो की भीड़ जुटने लगी थी। कुछ ही देर बाद रामगोपाल का शव अस्पताल से घर की तरफ ले जाया जाने लगा। शव के साथ बड़ी तादाद में पुलिस फ़ोर्स चल रही थी। इसी दौरान हजारों लोगों की भीड़ भी शव के साथ-साथ चलने लगी। भीड़ के हाथों में लाठी-डंडे थे। वो जय श्री राम का नारा लगा रही थी।

यह शव यात्रा रामगोपाल मिश्रा के घर से कुछ दूर पर रुक गई। मृतक के परिजनों ने सड़क पर शव रख दिया। प्रशासन जल्द से जल्द रामगोपाल मिश्रा का अंतिम संस्कार करवाना चाहता था। हालाँकि मृतक के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। बहराइच की जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मिल कर रामगोपाल के परिजनों को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहीं। रामगोपाल के परिजन अपने लिए न्याय की माँग पर अड़े रहे।

इसी बीच भीड़ सहित बहराइच के अलग-अलग हिस्सों में लोग आक्रोशित हो उठे। कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ शुरू कर दी गई। महसी इलाके में बाइक के एक शोरूम में आग लगा दी गई। कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया है। कुछ घरों में भी तोड़फोड़ और आगजनी हुई है। हिंसा जिले के अलग-अलग हिस्सों में फ़ैल गई है। बहराइच की जिलाधिकारी ने बताया कि हालत को काबू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा जा रहा है।

गाँव वलीपुर नारा में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए हैं। यहाँ पत्थरबाजी हो रही है। जिले के एक प्राइवेट क्लिनिक में भी आग लगा दी गई है। इस हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में उच्चाधिकारियों के साथ मीटिंग की है। इस मीटिंग में उन्होंने उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ाने वालों को भी कड़ी चेतावनी दी गई है। संवेदनशील इलाकों में PAC तैनात कर दी गई है। हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र महसी में अगले आदेश तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मणिपुर में बिहार के लोगों से हफ्ता वसूली, हिंसा के लिए महिला ब्रिगेड: रिपोर्ट से कुकी संगठनों की साजिश उजागर, दंगाइयों को छुड़ाकर भी...

मणिपुर में हिंसा फैलाने के लम्बी चौड़ी साजिश रची गई थी। इसके लिए कुकी आतंकी संगठनों ने महिला ब्रिगेड तैयार की।

404 एकड़ जमीन, बसे हैं 600 हिंदू-ईसाई परिवार: उजाड़ना चाहता है वक्फ बोर्ड, जानिए क्या है केरल का मुनम्बम भूमि विवाद जिसे केंद्रीय मंत्री...

एर्नाकुलम जिले के मुनम्बम के तटीय क्षेत्र में वक्फ भूमि विवाद करीब 404 एकड़ जमीन का है। इस जमीन पर मुख्य रूप से लैटिन कैथोलिक समुदाय के ईसाई और पिछड़े वर्गों के हिंदू परिवार बसे हुए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -