उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में माँ दुर्गा के विसर्जन जुलूस में शामिल रामगोपाल मिश्रा को मुस्लिम भीड़ ने रविवार (13 अक्टूबर 2024) को मार डाला था। आज सोमवार को उनके अंतिम संस्कार से पहले जिले में हिंसा भड़क गई। हिंसक भीड़ के हाथों में लाठी-डंडे दिख रहे हैं। एक बाइक शोरूम सहित 2 गाड़ियों में आग लगा दी गई है।
बहराइच में भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आँसू गैस के गोले छोड़े हैं। कुछ स्थानों पर एहतियातन इंटरनेट बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफवाह उड़ाने वालों व दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार (14 अक्टूबर) को मृतक रामगोपाल मिश्रा का शव अस्पताल से पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया था। यहीं पर आक्रोशित लोगो की भीड़ जुटने लगी थी। कुछ ही देर बाद रामगोपाल का शव अस्पताल से घर की तरफ ले जाया जाने लगा। शव के साथ बड़ी तादाद में पुलिस फ़ोर्स चल रही थी। इसी दौरान हजारों लोगों की भीड़ भी शव के साथ-साथ चलने लगी। भीड़ के हाथों में लाठी-डंडे थे। वो जय श्री राम का नारा लगा रही थी।
उत्तर प्रदेश: बहराइच में शिव गोपाल मिश्रा की मौत के बाद जगह – जगह हिंसा और आगजनी
— Nedrick News (@nedricknews) October 14, 2024
– बहराइच के महसी में भारी पुलिस बल तैनात
– महसी को छावनी में किया गया तब्दील।
– दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान हुई थी 20 राउंड फायरिंग#UttarPradesh #Bahraich #mahsi #BahraichViolence #Bahraichnews… pic.twitter.com/8x6SfGnn2X
यह शव यात्रा रामगोपाल मिश्रा के घर से कुछ दूर पर रुक गई। मृतक के परिजनों ने सड़क पर शव रख दिया। प्रशासन जल्द से जल्द रामगोपाल मिश्रा का अंतिम संस्कार करवाना चाहता था। हालाँकि मृतक के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। बहराइच की जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मिल कर रामगोपाल के परिजनों को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहीं। रामगोपाल के परिजन अपने लिए न्याय की माँग पर अड़े रहे।
इसी बीच भीड़ सहित बहराइच के अलग-अलग हिस्सों में लोग आक्रोशित हो उठे। कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ शुरू कर दी गई। महसी इलाके में बाइक के एक शोरूम में आग लगा दी गई। कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया है। कुछ घरों में भी तोड़फोड़ और आगजनी हुई है। हिंसा जिले के अलग-अलग हिस्सों में फ़ैल गई है। बहराइच की जिलाधिकारी ने बताया कि हालत को काबू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा जा रहा है।
#बहराइच में आगजनी शुरू हुई। गाड़ियां जलाई जा रही है।
— Chandra Akhilesh (@AChandra75) October 14, 2024
बहराइच के लखनऊ सेवा अस्पताल में भीड़ ने आग लगाई
आगजनी का क्रम बढ़ता जा रहा है।
पुलिस अधिकारी और फोर्स पीछे हट चुकी है।
थोड़ी देर पहले पीएसी पहुंची है लेकिन उनकी संख्या पर्याप्त नहीं
इसलिए वो भी मौके पर नही जा पा रहे हैं। pic.twitter.com/TXHMGyNHWi
गाँव वलीपुर नारा में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए हैं। यहाँ पत्थरबाजी हो रही है। जिले के एक प्राइवेट क्लिनिक में भी आग लगा दी गई है। इस हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में उच्चाधिकारियों के साथ मीटिंग की है। इस मीटिंग में उन्होंने उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ाने वालों को भी कड़ी चेतावनी दी गई है। संवेदनशील इलाकों में PAC तैनात कर दी गई है। हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र महसी में अगले आदेश तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है।