वाराणसी का एक लड़का जो कुछ समय पहले मिशिगन में जाकर बस गया था। उसने एक ऐसी ऐप को बनाया है जिससे लोग काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन अपने घर में बैठे ही कर पाएंगे।
हमारा भारतीय समाज अपने धर्म और संस्कारों की वज़ह से पूरे विश्व भर में जाना जाता है। लेकिन, आज के समय में कुछ भारतीय ऐसे भी है जो बेहतर भविष्य की कल्पना करते हुए विदेश पहुँचकर भारत को भुला देते हैं। ऐसे लोगों के लिए रुपेश श्रीवास्तव नाम के ये व्यक्ति एक प्रेरणा की तरह हैं।
हाल ही में रुपेश ने एक ऐसी ऐप को बनाया किया है, जिससे काशी विश्वनाथ मंदिर को देखने की इच्छा रखने वाले कई श्रद्धालु घर बैठे ही पूरे मंदिर के दर्शन कर पाएँगे। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ इस ऐप को डाउनलोड करना है और थ्री डी चश्मे की मदद से इसका आनंद उठाना शुरू कर देना है।
एक तरफ जहाँ काशी विश्वनाथ में होने वाली आरती, पूजा-पाठ के दर्शन करने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगती हैं, वहीं इस ऐप की मदद से लोग आसानी से लाइव पूजा आरती को सुन और देख पाएँगे।
वर्चुअल स्पेस द्वारा मिलने वाले इस मंदिर के दर्शन को योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी भारतीय दिवस के दिन सोमवार (21 जनवरी, 2019) को लांच किया है। बता दें कि कुम्भ में इसकी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
मिशिगन में यंगसॉफ्ट इंक (Youngsoft Inc) के सीईओ रुपेश श्रीवास्तव ने इस ऐप को बनाया है। श्रीवास्तव इस मुकाम पर पहुँचने के बाद कहते हैं कि लगभग 25 साल पहले वो बतौर टाटा स्टील के कर्मचारी बनकर यूएस की तरफ मुड़ गए थे और अब वो वतन को कुछ देना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने इस ऐप का निर्माण किया है, ताकि वो अपने देश को कुछ लौटा सकें।