हरियाणा के एक यूट्यूबर और मॉडल साहिल चौधरी को मुंबई पुलिस ने कथिततौर पर सोमवार को हिरासत में लिया। साहिल के इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, उन्होंने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत पर वीडियो बनाने के लिए 28 सितंबर को बिना किसी नोटिस या वारंट के मुंबई पुलिस ने उन्हें उठा लिया। उन्होंने कहा कि अगर कल शाम तक उनका कोई पोस्ट नहीं आया तो इसका मतलब है कि उनका गेम ‘ओवर’ हो गया।
पोस्ट के अनुसार, क्राइम ब्रांच के 3 अधिकारी उन्हें लेने आए थे हालाँकि उनके साथ फ्लाइट में बस एक कॉन्सटेबल गया। उन्होंने आगे पोस्ट में लिखा कि उन्हें नहीं मालूम कि मुंबई पुलिस उनके साथ क्या करने वाली हैं, लेकिन फिर भी लड़ते रहना है। वह लिखते हैं, “यहाँ नहीं रुकूँगा अभी और कुर्बानियाँ देनी पड़ेंगी अगर सिस्टम को ठीक करना है।”
बता दें कि सुशांत की मौत के बाद साहिल चौधरी ने अभिनेता के मामले पर कई वीडियोज बनाई हैं। साथ ही राजनेताओं और बॉलीवुड हस्तियों को उसके लिए जिम्मेदार ठहराया। एक वीडियो में तो उन्होंने इस पूरे मामले में शिवसेना का भी हाथ बताया था। साथ ही प्रत्यक्ष रूप से सीएम ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे पर इल्जाम मढ़ा था।
गौरतलब है कि साहिल चौधरी की गिरफ्तारी के बाद से सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में हैशटैग चलाया जा रहा है। साथ ही उन्हें रिहा करने की माँग हो रही हैं। 29 सितंबर को #ReleaseSaahilChoudhary जब अचानक ट्रेंड होना शुरू हुआ तो कई नेटीजन्स इस विषय पर गृह मंत्री से हस्तक्षेप करने की माँग करने लगे।
Now I realized why Kangana compared Mumbai with POK😒.
— Archana Bhardwaj (@Archie_Bhardwaj) September 29, 2020
Does Mumbai Police have any shame Left? #ReleaseSaahilChoudhary#SushantJusticeNow pic.twitter.com/uf29X0l8Ms
अर्चना भारद्वाज लिखती हैं, “अब मुझे पता चला कि कंगना ने मुंबई की पीओके से क्यों तुलना की थी। क्या मुंबई पुलिस में कोई शर्म बाकी बची है”
Waiting to know more… But we should all continue the social pressure and people in Mumbai should be on standby to go and find #SaahilChaudhary This is sooo messed up 😟😟 #FindSaahilChaudhary #ReleaseSaahilChoudhary https://t.co/U8KJSMcXAl
— Varun Kapur (@varunkapurz) September 28, 2020
अनुराग लिखते हैं, “साहिल चौधरी को कहीं और ले जाया गया। वह बांद्रा के कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपने पिता के साथ थे। अभी उनकी लोकेशन किसी परिजन को नहीं मालूम। मदद कीजिए।”
#SaahilChaudhary has been taken in some diff place.!
— Anurag Singh Rajput (@Anuragrajput30) September 29, 2020
He was at Bandra Kurla Complex, Cyber Police Station along with his father.
His current location is unknown to family, Pls help @Dev_Fadnavis@narendramodi @AmitShah 🙏#ReleaseSaahilChoudhary pic.twitter.com/r3wFa7duH6
यहाँ स्पष्ट कर दें कि ऑपइंडिया साहिल चौधरी के दावों को प्रमाणित नहीं करता। मगर, साहिल के बारे में पहले से मौजूद जानकारी के अनुसार, वह इससे पहले साल 2018 में मी टू मूवमेंट के कारण चर्चा में आए थे। उन्होंने डिजाइनर सदन पांडे और रोहित वर्मा पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।
उन्होंने पांडे को लेकर बताया था कि उसने अपने फ्लैट पर साहिल को बॉक्सर उतारने को कहे जबकि वर्मा ने जबरदस्ती उन्हें किस करने की कोशिश की। हालाँकि, इन दोनों डिजाइनरों ने बाद में अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया था।