Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाजसचिन वाजे का क्राइम ब्रांच से गुपचुप ट्रांसफर: मनसुख हिरेन की हत्या के मामले...

सचिन वाजे का क्राइम ब्रांच से गुपचुप ट्रांसफर: मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में पत्नी ने लगाया था संलिप्तता का आरोप

भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित बहुमंजिला घर एंटीलिया के बाहर खड़ी मिली संदिग्ध कार के मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मुद्दा अब महाराष्ट्र विधानसभा में भी गूँज रहा है।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार (मार्च 10, 2021) को कहा कि विवादास्पद पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को क्राइम ब्रांच से हटाकर किसी अन्य विभाग में तैनात किया गया है। विधानसभा में बोलते हुए, देशमुख ने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि मनसुख हिरेन की मौत के मामले की निष्पक्ष जाँच की जा सके। भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित बहुमंजिला घर एंटीलिया के बाहर खड़ी मिली संदिग्ध कार के मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मुद्दा अब महाराष्ट्र विधानसभा में भी गूँज रहा है। वहीं उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा गुपचुप तरीके से क्राइम ब्रांच से किसी अज्ञात विभाग में सचिन वाजे का तबादला भी सवालों के दायरे में है।

देवेंद्र फडणवीस ने एंटीलिया बम मामले में सचिन वाजे की भागीदारी पर घेरा

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के महाराष्ट्र विधानसभा में मनसुख हिरेन की पत्नी विमला हिरेन द्वारा दिए गए एक बयान के बारे में आवाज उठाने के कुछ दिनों बाद सचिन वाजे को एक अलग विभाग में स्थानांतरित करने का कदम उठाया गया। बयान में, उन्हें शक था कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी और ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ सचिन वाजे ने उनके पति की हत्या कर दी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सचिन वाजे ने स्कॉर्पियो कार का इस्तेमाल नवंबर 2020 से 5 फरवरी तक कई महीनों तक किया। विमला हिरेन ने अपने बयान में उल्लेख किया कि उन्हें संदेह है कि सचिन वाजे उनके पति की हत्या में शामिल थे। बकौल विमला हिरेन, वाजे ने उनके पति से इस मामले में गिरफ्तार हो जाने को कहा था और जमानत दिलाने का आश्वासन भी दिया था।

इससे पहले, फडणवीस ने एंटीलिया बम कांड मामले में मुंबई पुलिस के अधिकारी की भागीदारी के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि एंटीलिया के बाहर मिलने वाले स्कॉर्पियो का मालिक सचिन वाजे नाम से रजिस्टर्ड मोबाइल फोन नंबर के संपर्क में था। बता दें कि इसी स्कॉर्पियो से धमकी भरा पत्र मिला था।

कार मालिक मनसुख हिरेन थे, जिन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी कार मुलुंड-ऐरोली लिंक रोड से चुराई गई थी। हिरेन ने लापता कार के बारे में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। हिरेन को पिछले हफ्ते मुंबई के एक नाले में मृत पाया गया था।

फडणवीस ने कहा था, “जिस व्यक्ति ने अंबानी के घर के बाहर कार की गुमशुदगी दर्ज की थी, उसने एक नंबर पर कुछ कॉल किए थे और उस नंबर से फोन कॉल आए थे। जब जाँच की गई तो पता चला कि यह नंबर मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के पास दर्ज है। दोनों के बीच पहली बातचीत 8 जून को हुई थी। रिकॉर्ड्स दिखाते हैं कि 24 जुलाई को एक और कॉल किया गया था। इसी तरह, कई कॉल पिछले कई महीनों में दोनों के बीच हुई हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “सचिन वाजे पहले पुलिस अधिकारी थे और फिर उन्हें जाँच अधिकारी (IO) के रूप में नियुक्त किया गया। तीन दिन पहले, उन्हें IO के रूप में हटा दिया गया था और मैं यह समझने में विफल रहा कि उन्हें क्यों हटाया गया था।” फडणवीस ने पूछा कि स्थानीय पुलिस से पहले वाजे मौके पर कैसे पहुँच गए।

इन सबके अलावा ये भी पता चला था कि मनसुख हिरेन ने मौत से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था। उन्होंने इस पत्र में कहा था कि पीड़ित होने के बावजूद उनके साथ आरोपित की तरह व्यवहार किया जा रहा है। इसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ एक पत्रकार का नाम भी लिया था। उन्होंने कहा था कि उनसे हिरासत में भी पूछताछ की गई, जिससे उनकी मानसिक प्रताड़ना हो रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -