Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजजिस सना शेख ने दलित प्रेमी का जबरन कराया खतना, वह शार्क टैंक में...

जिस सना शेख ने दलित प्रेमी का जबरन कराया खतना, वह शार्क टैंक में दिखी: धंधे के लिए ₹20 लाख लेकर भी गई

सना पर आरोप था कि उसने प्यार के नाम पर दलित लड़के को प्रताड़ित किया। दोनों की दोस्ती संभाजीनगर में स्थित मराठवाड़ा प्रौद्योगिकी संस्थान में पढ़ाई के दौरान हुई थी। कुछ दिन बाद सना के परिजन दीपक को तंग करने लगे। उससे जबरन वसूली की गई और फिर जबरन खतना भी किया गया।

महाराष्ट्र के संभाजीनगर में दीपक सोनवणे नाम के लड़के को इस्लाम कबूल करवाकर उसका खतना करवाने वाली सना फरहीन शाहमीर शेख को शार्क टैंक में 20 लाख रुपए की फंडिंग मिली है। सना एक उद्यमी बनकर इस शो में आई थी।। उसके ब्रांड का नाम ‘फॉरेस्ट मॉडेस्ट (कपड़ों का ब्रांड)’ है। उसे और उसके परिजनों को दीपक से जुड़े मामले में कुछ समय पहले ही बॉम्बे हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली थी। यहाँ शो में उसने पहले 20 लाख के बदले 10% स्टेक देने का ऑफर दिया था और फिर बाद में सभी जजों के सामने 20 लाख के बदले 20 % इक्विटी का ऑफर रखा। ये डील इस बार के शार्क टैंक की 100वीं डील थी।

इंस्टा पर देख सकते हैं कि ‘फॉरेवर मॉडेस्ट’ ने इस डील की कुछ क्लिप अपने पोस्ट में शेयर की है। जिसमें सना की आईडी भी टैग है। इस डील के बाद सना शेख एक बार फिर चर्चा में है। 18 नवंबर 2022 को दीपक सोनवणे की शिकायत के बाद उसे पकड़ा गया था। उस पर आरोप था कि उसने प्यार के नाम पर दलित लड़के को प्रताड़ित किया। दोनों की दोस्ती संभाजीनगर में स्थित मराठवाड़ा प्रौद्योगिकी संस्थान में पढ़ाई के दौरान हुई थी। कुछ दिन बाद सना के परिजन दीपक को तंग करने लगे। उससे जबरन वसूली की गई और फिर जबरन खतना भी किया गया।

जब दीपक ने अपनी गर्लफ्रेंड यानी सना की करतूतों की शिकायत थाने में दर्ज कराई तो उसमें एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील का भी नाम सामने आया था। दीपक ने बताया कि सना ने शादी का लालच देकर उसे इस्लाम कबूल करने को कहा था। उसे नमाज पढ़ने को और कुरान पढ़ने को कहा था। जब इसकी शिकायत दीपक ने सना के अब्बा को की तो उन्होंने समझाने का दावा किया पर समझाया नहीं। उलटा दीपक को पूरा परिवार प्रताड़ित करने लगा।

दीपक को मिली प्रताड़ना

दीपक के मुताबिक मार्च 2021 में उसे जबरन कैद किया गया। कमरे में रख उन्हें नंगा किया गया, उनके मुँह में कपड़ा ठूँसा गया और शरीर पर पेशाब किया गया। इन सबके बाद उसका धर्मपरिवर्तन करवाने के लिए पिटाई की गई और फिर उसका खतना हुआ।

दीपक ने ये भी बताया था कि उसे मुस्लिम बनाने के लिए उसके परिवार को मारने की धमकी दी गई थी। जब खतना हो गया तो सना और उसकी अम्मी ने दीपक से घर आकर 11 लाख रुपए माँगे और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर दी जाएगी। जब दीपक ने बदनामी के डर से रकम दे दी तो फिर 25 लाख रुपए की माँग हुई। साथ ही रेप केस दर्ज करवा दिया गया। इतनी प्रताड़ना झेलने के बाद लड़के ने परेशान होकर मामले में शिकायत दर्ज करवाई।

इसी माह 2 मार्च में सना को हाई कोर्ट बेल मिली है। इस पर दीपक सोनवणे ने कहा कि वो हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -