Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाज'उसने दीन को धोखा दिया': अब पाकिस्तान से सामने आई सीमा हैदर की सहेली,...

‘उसने दीन को धोखा दिया’: अब पाकिस्तान से सामने आई सीमा हैदर की सहेली, पूर्व प्रेमी ओसामा बोला- उसे तेंदुलकर पसंद, इसीलिए सचिन नाम के लड़के के साथ गई

वीडियो में सीमा कहती है, "मेरा यह वीडियो पाकिस्तानियों के लिए है। जितनी चाल चलनीहैं, चल लो। जितने भी इल्जाम लगाने हैं, लगा लो। यहाँ की एजेंसी हर बात को क्लियर कर रही है। जैसे ही मुझे यहाँ क्लियर किया जाएगा, मैं अपने पति सचिन के साथ ही रहूँगी। उनके साथ जिऊँगी और उनके साथ ही मरूँगी।"

अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर भारत और पाकिस्तान में हंगामा बरपा हुआ है। भारत में उसे एक जासूस की नजर से देखा जा रहा है तो पाकिस्तान इसे अपनी तौहीन मानकर उस पर तरह-तरह के आरोप लगाकर लौटाने की माँग कर रहा है। इस बीच सीमा की एक कथित सहेली और और एक बॉयफ्रेंड का बयान सामने आया है।

पाकिस्तान का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक शख्स बुर्का पहनी हुई एक महिला से बातचीत करता है। महिला खुद को सीमा की सहेली बता रही है। बुर्के वाली महिला कहती है कि सीमा को सबसे अधिक क्रिकेट पसंद है। वह गेम की बहुत बड़ी साइको है। इसके साथ ही उसने सीमा को धोखेबाज भी बताया।

महिला ने वीडियो में कहा कि उसे मालूम था कि सीमा हैदर भारत जा रही है। महिला ने कहा कि जब उसे ये पता चला कि सीमा मुस्लिम होकर हिंदू धर्म कबूल कर रही है तो उसने सीमा हैदर का असल चेहरा सबके सामने लाने की सोची। यह महिला खुद को सीमा की बचपन की सहेली बताती है।

महिला कहती है कि जब सीमा उसका यह वीडियो देखेगी तो उसके पाँव तले जमीन खिसक जाएगी। सीमा हैदर ने दीन (इस्लाम) को धोखा दिया है, इसलिए वह उसका पोल खोल रही है। महिला ने कहा कि सीमा हैदर हिंदुओं के साथ भी धोखा कर रही है। वह कुछ भी कर सकती है। मुस्लिम के बाद जैसे हिंदू बनी, इसके बाद वह कुछ और भी बन सकती है। वह ईसाई भी बन सकती है।

इससे पहले पाकिस्तान के एक लड़के ने खुद को सीमा हैदर का पूर्व प्रेमी बताया था। खुद को ओसामा बताने वाले लड़के ने कहा कि सीमा हैदर के पाकिस्तान में कई लड़कों से संबंध थे। उसने कहा कि सीमा हैदर के मूसा, आरिफ, असलम, सयान आदि कई लड़कों से संबंध थे। उसने सचिन मीणा को सलाह देते हुए कहा कि जैसे सीमा ने उसे धोखा दिया, वैसे ही उसे भी दे सकती है।

ओसामा ने बताया कि सीमा अपने सभी बॉयफ्रेंड से बहुत सफाई से झूठ बोलती थी। उसने उसे बेहद शातिर बताया। ओसामा ने कहा कि सीमा को क्रिकेट का बहुत शौक है और वह भारत-पाकिस्तान सीरीज को गँवाने का मौका कभी भी नहीं छोड़ती थी। उसने कहा कि सीमा को सचिन तेंदुलकर बहुत पसंद है। इसलिए वह सचिन नाम के लड़के के साथ गई है।

सीमा हैदर की चर्चा की चर्चा होने के बाद पाकिस्तान की शहबाज शरीफ की सराकर ने भी इसका संज्ञान लिया है। पाकिस्तान सरकार ने भारत सरकार से माँग की है कि सीमा हैदर को लेकर मीडिया में आ रही खबरों को सत्यापित करे। इसके साथ ही उसने सीमा के लिए काउंसलर सुविधा उपलब्ध कराने की माँग की है।

इस बीच ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा के साथ रह रही सीमा ने कहा कि अब वह हिंदुस्तानी है और उसका पति गुलाम हैदर नहीं, बल्कि सचिन मीणा है। पाकिस्तानियों के सामने आ रहे वीडियो का सीमा ने भी एक वीडियो के जरिए जवाब दिया है।

वीडियो में सीमा कहती है, “मेरा यह वीडियो पाकिस्तानियों के लिए है। जितनी चाल चलनीहैं, चल लो। जितने भी इल्जाम लगाने हैं, लगा लो। यहाँ की एजेंसी हर बात को क्लियर कर रही है। जैसे ही मुझे यहाँ क्लियर किया जाएगा, मैं अपने पति सचिन के साथ ही रहूँगी। उनके साथ जिऊँगी और उनके साथ ही मरूँगी।”

सीमा ने आगे कहा, “कोई कितना भी कह ले, ऐसा हो नहीं सकता, क्योंकि मेरा प्यार, मेरा सब कुछ मेरे सचिन ही हैं। इन्हें मुझ पर भरोसा है और मुझे इन पर भरोसा है। और हाँ, मैं हिंदू हूँ। मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूँ। भारत में आई हूँ। देख लेना, एक दिन सब मानेंगे मेरी मोहब्बत को।” 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।

जिस संभल में हिंदुओं को बना दिया अल्पसंख्यक, वहाँ की जमीन उगल रही इतिहास: मंदिर-प्राचीन कुओं के बाद मिली ‘रानी की बावड़ी’, दफन थी...

जिस मुस्लिम बहुल लक्ष्मण गंज की खुदाई चल रही है वहाँ 1857 से पहले हिन्दू बहुतायत हुआ करते थे। यहाँ सैनी समाज के लोगों की बहुलता थी।
- विज्ञापन -