शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने भाजपा सांसद कंगना रनौत पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए हमले को सही ठहराते हुए एक बयान जारी किया है। धामी ने CISF महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर के हमले को लेकर कहा है कि कंगना का वह पंजाब और पंजाबियों को लगातार निशाना बना रही थीं जो कि काफी पीड़ादायक है।
SGPC मुखिया कंगना के इस दावे को नकार दिया कि पंजाब में आतंकवाद बढ़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि कंगना के बयान से देश का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने कंगना रनौत को पंजाबियों के देश के लिए किए बलिदान भी याद दिलाने की बात कही। धामी का कहना था कि लोकप्रियता हासिल करने के लिए देश के नागरिकों की आपसी शान्ति और उनके सामाजिक मेलजोल को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन कंगना इसी रास्ते पर चल रही हैं।
ਕੰਗਨਾ ਰਣੌਤ ਵੱਲੋਂ ਲਗਾਤਾਰ ਪੰਜਾਬ ਅਤੇ ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਨੂੰ ਨਿਸ਼ਾਨੇ ਉੱਤੇ ਲੈ ਕੇ ਨਫ਼ਰਤੀ ਸੋਚ ਦਾ ਪ੍ਰਗਟਾਵਾ ਕਰਨਾ ਬੇਹੱਦ ਮੰਦਭਾਗਾ ਅਤੇ ਦੁਖਦਾਈ ਹੈ। ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੇ ਹਵਾਈ ਅੱਡੇ ’ਤੇ ਇੱਕ ਪੰਜਾਬੀ ਸੁਰੱਖਿਆ ਕਰਮੀ ਨਾਲ ਹੋਈ ਬਹਿਸਬਾਜੀ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਇਸ ਮਾਮਲੇ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਕੰਗਨਾ ਰਣੌਤ ਵੱਲੋਂ ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਵਿਰੁੱਧ ਨਫ਼ਰਤੀ ਟਿੱਪਣੀ ਕਰਨਾ ਉਸਦੀ ਪੰਜਾਬ…
— Harjinder Singh Dhami (@SGPCPresident) June 6, 2024
एडवोकेट धामी ने भाजपा नेताओं से आग्रह किया कि वे कंगना रनौत को संयम और नैतिकता की शिक्षा दें। उन्होंने लिखा, “चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई घटना के कारणों की गहन जाँच होनी चाहिए कि कहीं कंगना रनौत ने पंजाब के खिलाफ नफरत का माहौल बनाने के लिए कोई शरारती बात तो नहीं की। केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा की गई जाँच बिना किसी राजनीतिक या व्यक्तिगत प्रभाव के होनी चाहिए ताकि किसी के साथ गलत व्यवहार ना हो।”
सिख संगठनों ने किया कुलविंदर के परिवार को किया सम्मानित
इस बीच, यह बात भी सामने आई कि एक सिख संगठन ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत पर हमला करने वाली निलंबित CISF अधिकारी कुलविंदर कौर के परिवार के लोगों को सम्मानित किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सिख संगठन के सदस्यों को कुलविंदर कौर के परिवार के सदस्यों को सम्मानित करते देखा जा सकता है।
Sikh organizations honored the family of Kulwinder Kaur, CISF constable who smacked MP Kangana Ranaut, with a Siropa.
— PunFact (@pun_fact) June 7, 2024
A full-fledged ecosystem is ready which not only honours anti-Hindu radicals but also provides legal and financial aid to them.
Beware of such traitors ⚠️ pic.twitter.com/U7Pe0UvpgK
वीडियों में कुछ सिख सत श्री अकाल और अन्य नारे लगाते हुए देखे जा सकते हैं, वह एक बुजुर्ग पुरुष और महिला को शाल ओढ़ाते हैं और बधाई भी देते हैं। वह महिला के गले भी मिलते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इससे पहले शिवसेना UBT की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कंगना रनौत पर हुए हमले को सही ठहराने की कोशिश की थी।
किसानों को आतंकवादी कहा था नव निर्वाचित सांसद ने ! उनको टिकट भी शायद इसी वजह से भाजपा ने दिया था ।
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) June 6, 2024
गौरतलब है कि CISF सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने गुरुवार (6 जून, 2024) को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दिल्ली जा रहीं सांसद कंगना रनौत को सुरक्षा जाँच के दौरान थप्पड़ मार दिया था। उसने इसके बाद एयरपोर्ट पर हंगामा भी मचाया था, इसकी कुछ वीडियो भी सामने आईं थी। इसमें वह कहते सुनी जा सकती है, ‘इसने ₹100-₹100 में महिलाओं बैठने को कहा था, ये बैठेगी वहाँ पर, मेरी माँ बैठी थी।”
कुलविंदर कौर का कहना था कि उसने कंगना रनौत को इसलिए थप्पड़ मारा क्योंकि उन्होंने किसान आंदोलन में बैठी महिलाओं को लेकर बयान दिया था। उसने बताया था कि इस किसान आंदोलन में उसकी माँ भी शामिल थी और उसे कंगना का बयान अखर रहा था।
कंगना रनौत ने इस मुद्दे के बाद एक वीडियो जारी किया था। उन्होंने बताया, “मैं बताना चाहती हूँ कि मैं पूरी तरीके से ठीक हूँ, सुरक्षित हूँ। आज जो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा सुरक्षा जाँच के दौरान हुआ। मैं सुरक्षा जाँच के बाद जैसे ही निकली, इसके बाद दूसरे केबिन में बैठी एक सुरक्षाकर्मी ने आकर मेरे मुँह पर मारा। वह गालियाँ देने लगी, उन्होंने पूछने पर बताया कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करती हैं। मैं सुरक्षित हूँ लेकिन मैं पंजाब में उग्रवाद और आतंकवाद के बढ़ने को लेकर चिंतित हूँ।”