ट्विटर पर इस्लाम के रखवालों का विरोधाभास लगभग दैनिक स्तर पर दिखता रहता है। एक तरफ बरखा दत्त को अश्लील तस्वीर भेजने वाला शब्बीर है, वहीं दूसरी ओर ‘द वायर’ की पत्रकार आरफ़ा खानम हैं जिन्होंने होली मुबारक कहते हुए ‘बिस्मिल्ला’ शब्द लिखा तो ‘सच्चे’ मजहबी भड़क उठे। वायर की पत्रकार आरफ़ा ख़ानम शेरवानी ने होली के अवसर पर कहा, “होली खेलूँगी कहके बिस्मिल्ला। होली मुबारक दोस्तों। जमकर रंग बरसे।”
आरफ़ा को तमाम तरह की हिदायतें दी गईं, जहाँ उसे ‘शराब भी पी ले’ से लेकर ‘यही लोग इस्लाम को बदनाम करते हैं’ तक कहते हुए उसके मरने की दुआएँ माँग ली गईं कि इसी हालत में आरफ़ा को अल्लाह उठा ले। एक ने यहाँ तक लिखा कि ‘जय श्री राम’ बोलकर फ़्लैट का दरवाजा भी खोल देना। किसी ने यह कहा कि बिस्मिल्ला कहके ‘मुजरा’ शुरु कर दे, ‘धंधा भी शुरु कर दे’।
ज्ञान देने वालों के कुछ ट्वीट पढ़िए और सोचिए कि क्या ये वाक़ई में मज़हब के रखवाले हैं या फिर थोक के भाव से अपनी नफ़रत और मूर्खता बाँटते हुए अपनी असहिष्णुता का प्रदर्शन कर रहे हैं कि नाम ‘मजहब’ वाला है, तो हमारे हिसाब से ही चलो।
होली खेलूँगी कहके बिस्मिल्ला।
— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) March 20, 2019
होली मुबारक दोस्तों। जमकर रंग बरसे। @DaminiY26747626 pic.twitter.com/13zhOqT2Sl
Holi manao koi bat nhi ,pr Bismillah bolna kitne sharm ki bat h , to phir shrab bhi pee lo .. dirty lady
— A Razique Ashrafi (@AshrafiRazique) March 21, 2019
Aaj se tumhra program sunna bnd .. https://t.co/Ysfx1m4Dbu
बिसिमिल्ला केहके मुजरा भी करना शुरू करदे,
— Suhail (@suhail935) March 21, 2019
बोले तो धंदा भी शुरू करदे, बिसिमिल्ला केहने से ये गुनाह से बच जायेगा शायद,#HappyHoli2019
https://platform.twitter.com/widgets.jsलूट गई है इस दौर मे अहले
— Mohd Akeel________عقيل (@MohdAke78090462) March 21, 2019
कलम की आबरू.
बिक रहे है पञकार वैश्याओ की तरह.
मेडम जी,
— SHABUDDIN TYSON (@SHABUDDINTYSON3) March 20, 2019
ये नया फितना मत शुरू करिएगा .
और गलत को सही मत करिएगा अल्लाह का नाम इस्तमाल करके .अगर आपको खेलना हो तो आप खेलिए
लेकिन ये अल्लाह के नाम से शुरू करना कहके मुस्लिम समाज को गुमराह और बाटना मत करिए.
अल्लाह आपको सही हिदायत दे.
शराब को बिस्मिल्लाह कहके पीने से हलाल नहीं होता है
@khanumarfa ji बिश्मिल्लाह पढ़कर जिना भी जायज़ होगा ?
— Zarina Bano (@ZarinaBano_) March 20, 2019
‘जिना’ का अर्थ है: व्यभिचार, परायी स्त्री या पराये पुरुष के पास जाना
अरे यही लोग तो इस्लाम को बदनाम कर रही हैं
— Mohammad Aakif محمد عاکف (@mdaakif999) March 21, 2019
बेवकूफ औरत जब होली खेलनी है तो बिस्मिल्लाह को क्यो बीच मे ला रही है या नागपूर से ओडर आया था तुझे बिस्मिल्लाह का पता भी है ना तु तो शराब पिने से पहले बिस्मिल्लाह कहेगी तो थोड़ी ना हलाल हो जायेगी
— @नदीम बिजनौरी (@Nadeemkassar222) March 21, 2019
जय श्री राम पाल बोल कर नीचे वाले फ्लेट का भी दरवाजा खोल देना में भी आजाऊँगा होली खेलने
— Mazeed Ansari (@MazeedAnsari4) March 21, 2019
अल्लाह आपके बिस्मिल्लाह कह कर काम की शुरवात का अजर जरूर देगा। हमारी दुआ है आपको ऐसे हालत में उठाया जाए।
— ᴍᴜsᴛᴀғɪᴢ ᴀɴsᴀʀɪ ? (@mustafiz_ansari) March 20, 2019
आप होली खेलिये या गंगा स्नान करिये- आप स्वतंत्रत हैं जो दिल करे करिये बस इस्लाम को ढाल मत बनाइये ….
— चौकीदार सैय्यद इबाद ! (@NatterIbad) March 21, 2019
बिस्मिल्लाह से इतनी ही मोहब्बत है तो अपने चैनल पर ज्ञान देने से पहले बिस्मिल्लाह पढ़ा करिये .. लेकिन मुझे मालूम है आप जैसे लोग सिर्फ इस्लाम को इस्तेमाल करते हैं ..