उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में लव जिहाद, धर्मान्तरण और सिर तन से जुदा की धमकी का मामला सामने आया है। यहाँ पर आरोपित शाहरुख़ नाम का व्यक्ति है जबकि पीड़ित उत्तर प्रदेश पुलिस की PAC विंग में तैनात एक कर्मचारी।
पीड़ित का आरोप है कि पहले तो बहला-फुसला कर आरोपित उसकी बेटी को घर से भगा ले गया। बाद में वापस लौटने के बाद पूरे परिवार को कत्ल की धमकी दी। पीड़ित का यह भी आरोप है कि उनकी बेटी के अश्लील फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकियाँ दी जा रही हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर के आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। घटना की शिकायत शुक्रवार (28 अक्टूबर 2022) को की गई है।
मामला शिकोहाबाद थानाक्षेत्र का है। यहाँ पर इटावा जिले के PAC विभाग में तैनात के कर्मचारी ने पुलिस में शाहरुख़ के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। कर्मचारी का आरोप है कि अमरोहा जिले का रहने वाला आरोपित शाहरुख़ 24 सितम्बर 2022 को उसकी बेटी को बहला-फुसला कर अपने साथ अमरोहा ले गया था। दोनों का परिचय फेसबुक के माध्यम से हुआ था।
शिकायत के मुताबिक शाहरुख़ ने पीड़िता पर खुद से निकाह करने और इस्लाम कबूलने का दबाव बनाया। ऐसा करने के लिए वो पीड़िता के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता रहा। इस दौरान शाहरुख़ ने पीड़िता से कुछ कागजातों पर दस्तखत भी करवाए।
पीड़ित पिता की शिकायत में बताया गया है कि कुछ दिनों बाद पीड़िता अपनी माँ से जैसे-तैसे बात कर पाई और घर वापस लौट आई। इसके बाद से शाहरुख़ लगातार उसे खुद से निकाह करने और धर्मान्तरण का दबाव दे रहा है। शिकायत में ये भी बताया गया है कि निकाह से इंकार करने पर पीड़िता और उसके परिजनों को सिर तन से जुदा की धमकी दी जा रही है।
पीड़ित पिता ने लिखा है कि सितम्बर में उनकी बेटी के अपहरण के बाद वो लोक-लाज से काफी दिनों तक चुप रहे, लेकिन अब परिवार को मिल रही प्राणघातक धमकियों से वो पुलिस में शिकायत करने को मजबूर हैं। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है।
अपनी शिकायत में पीड़ित पिता ने यह भी बताया है कि आरोपित शाहरुख़ ने सोशल मीडिया पर कई फर्जी हैंडल बना रखे हैं। इन्हीं से वो पीड़िता को को आए दिन धमकाता रहता है। धमकियों में शाहरुख़ का ये भी कहना है कि वो परिजनों के अलावा उस लड़के का भी कत्ल कर देगा जिस से उसकी शादी की जाएगी। पुलिस विभाग में तैनात पीड़ित पिता ने अपनी बेटी को मानसिक रूप से बेहद परेशान बताया है। उन्होंने कहा है कि अगर इस तनाव में उनकी बेटी आत्महत्या जैसा कोई गलत कदम उठती है तो उसका जिम्मेदार शाहरुख़ ही होगा।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्रांतर्गत घटित हुयी घटना का तत्काल संज्ञान लेकर पंजीकृत किये गये अभियोग एवं की गयी विधिक कार्यवाही के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा दी गयी बाइट । 👇@Uppolice @dgpup @adgzoneagra @igrangeagra pic.twitter.com/LsIEV5BtFy
— Firozabad Police (@firozabadpolice) October 30, 2022
पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर शाहरुख़ के खिलाफ IPC की धारा 366, 506 के साथ IT एक्ट 2008 की धारा 66 के तहत FIR दर्ज कर लिया है। फिरोजाबाद के एडिशनल SP रणविजय का कहना है कि आरोपित की तलाश की जा रही है। इसी के साथ सबूतों को भी जुटाया जा रहा है जिसके आधार पर आगे की जाँच व कार्रवाई की जाएगी।