टीवी अधिनेत्री तुनिशा शर्मा की संदिग्ध मौत के मामले में गिरफ्तार एक्टर शीजान खान का कबूलनामा सामने आया है। बताया जा रहा है कि शीजान ने श्रद्धा वॉकर की आफ़ताब द्वारा हुई हत्या के बाद देश में बने माहौल से खुद को डरा बताया है। शीजान के मुताबिक उसके द्वारा तुनिशा से दूरी बनाने की वजह यही थी। वहीं मृतका की माँ ने आरोप लगाया है कि शीजान ने कई गर्लफ्रेंड बना रखी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 दिनों की कस्टडी रिमांड के पहले दिन शीजान ने माना है कि तुनिशा इस से पहले भी एक बार आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थी। यह कोशिश शीजान द्वारा बनाई जा रही दूरी के चलते हुई थी। शीजान ने कहा कि तब उसने तुनिशा की माँ को अपनी बेटी का खास ध्यान रखने की नसीहत भी दी थी। अपने द्वारा बनाई जा रही दूरी की एक वजह शीजान ने तुनिशा का अन्य धर्म से और दोनों के बीच उम्र का काफी अंतर होना बताया है।
हालाँकि तुनिशा की माँ वनिता शर्मा लगातार अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार शीजान को ठहरा रहीं हैं। उनके अनुसार शीजान की पहले भी गर्लफ्रेंड थीं लेकिन इसके बावजूद वो तुनिशा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहा। वनिता शर्मा ने शीजान पर अपनी बेटी को 3-4 महीने यूज करने का भी आरोप लगाया। तुनिशा की माँ ने अपनी बेटी के लिए न्याय की आवाज उठाने में मीडिया के सपोर्ट को भी सराहा और धन्यवाद किया। वनिता ने किसी भी हाल में शीजान को माफ़ न करने की गुहार भी लगाई।
बताया जा रहा है सुसाइड के एक दिन पहले तुनिषा की माँ उनसे मिलने सेट पर पहुँची थीं, वहाँ एक्ट्रेस ने कहा, “माँ मेरे दिल में एक बात है जो आप को बतानी है, मुझे शीजान चाहिए। लेकिन वो सुनने को तैयार नहीं है, क्या आप एक बार शीजान से बात करेंगी।” इसके बाद तुनिषा की मां ने शीजान को बुलाया था और बेटी की जिंदगी में दोबारा लौट आने के लिए भी कहा था, तब शीजान ने कहा था, “मुझे माफ कर दो।”
Actress Tunisha Sharma death case | Sheezan cheated Tunisha, he was involved with some other girl but despite that, he was with Tunisha. Sheezan should not be spared, he should be punished: Vanita Sharma, Tunisha Sharma’s mother pic.twitter.com/mNkA3Y6fPV
— ANI (@ANI) December 26, 2022
गौरतलब है कि 20 वर्षीया टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को आत्महत्या कर लिया था। इस मामले में मुंबई की वसई पुलिस ने शीजान खान को आत्महत्या का आरोपित मानते हुए IPC की धारा 306 के तहत FIR दर्ज की है। शीजान को गिरफ्तार कर के 4 दिनों का कस्टडी रिमांड हासिल किया गया है।