जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक कथित पत्रकार को आतंकी की मौत के बाद संबंधित वीडियो को पोस्ट के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पत्रकार का नाम सज़्ज़ाद अहमद डार है और उसे बांदीपोरा जिले से पकड़ा गया है। सज़्ज़ाद अहमद ऑनलाइन पोर्टल ‘द कश्मीर वाला (The Kashmir Walla)’ के लिए काम करता था। पुलिस ने शनिवार (8 जनवरी) को गिरफ्तारी की पुष्टि की।
जिस वीडियो को सज्जाद गुल ने पोस्ट किया, उसमें महिलाओं का एक समूह भारत विरोधी नारे लगा रहा है। यह वीडियो मारे गए आतंकी के परिजनों का बताया जा रहा है। इसी वीडियो में पाकिस्तान और ज़ाकिर मूसा का समर्थन भी किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो श्रीनगर में मुठभेड़ के दौरान मार गिराए गए एक आतंकी की मौत के बाद बनाया गया था। मारे गए आतंकी का नाम सलीम पैरी था, जो लश्कर ए तैयबा का सक्रिय सदस्य था। सलीम 3 जनवरी को श्रीनगर के हरवान में मारा गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सज्जाद गुल के भाई ने बताया कि उसको 5 जनवरी को कस्टडी में लिया गया था। यह कार्रवाई रात लगभग 10 बजे सैनिकों की दबिश के दौरान की गई। बाद में गुल को पुलिस के हवाले कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि FIR की जानकारी उन्हें 7 जनवरी (शुक्रवार) को हुई। सज्जाद गुल पर धारा IPC की धारा 120B, 153B और 505B के तहत केस दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार सज्जाद गुल अहमद डार उर्फ़ सज्जाद गुल, जिस ‘द कश्मीर वाला’ के लिए काम करता था वो संस्थान पहले से ही विवादों में रहा है। इसके एडिटर-इन-चीफ का नाम फहद शाह है। फहद शाह और एक अन्य रिपोर्टर यशराज शर्मा पर पहले भी केस दर्ज हो चुका है। इन्होंने 26 जनवरी को शोपियाँ के एक धार्मिक स्कूल में सेना द्वारा जबरन गणतंत्र दिवस मनाने की झूठी खबर प्रकाशित की थी। यशराज शर्मा इस बार भी आतंकियों के साथ खड़े सज्जाद गुल का समर्थन कर रहा है।
Breaking: Sajad Gul, a Kashmiri journalist who recently joined @tkwmag, was picked up by Indian army in a raid and later charged by the police.
— Yashraj Sharma (@yashjournals) January 7, 2022
Press freedom is a very, very distant dream in Kashmir!!
https://t.co/tL8lKjoJMQ
फहद शाह को मई 2020 में पुलिस ने श्रीनगर में एक मुठभेड़ की कवरेज के लिए सम्मन जारी किया था। इसमें उनको हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई थी। फिलहाल फहद शाह ने भी सज्जाद गुल की गिरफ्तारी की निंदा की है और उसे फ़ौरन रिहा करने की माँग की है।
Another @tkwmag journalist, Sajad Gul, who recently joined, has been booked for “criminal conspiracy, incitement” & more. I strongly condemn this & stress that journalism shouldn’t be criminalised. Our legal team is working to seek his earliest release. https://t.co/sJdrRjBlrv
— Fahad Shah (@pzfahad) January 7, 2022
कश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस विजय कुमार के मुताबिक, “2 दिन पहले पकड़ा गया सज़्ज़ाद डार अभी रिमांड पर है। वह सज़्ज़ाद गुल नाम से ट्विटर हैंडल चलाया करता था। उसकी खबरों में हमेशा सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार रहता था। उसका इरादा सामाजिक वैमनस्यता फैलाने का रहा करता था। साथ ही उसकी खबर तथ्यात्मक रूप से सही नहीं रहती हैं।”