टिकटॉक पर उन्माद फैलाकर मशहूर हुए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल शेख उर्फ फैजू को बुधवार (3 नवंबर 2021) को रैश ड्राइविंग के मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फैजल बीएमडब्ल्यू कार से कहीं जा रहे थे और उसी दौरान उनकी कार कंट्रोल से बाहर हो गई और कार मुंबई की ओशिवारा सोसायटी के गेट से टकरा गई। अच्छी बात यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। शेख के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 336 के तहत केस दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की है। फैजल शेख को ओशिवारा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ओशिवारा सोसायटी में ही स्टॉल लगाने वाले एक चश्मदीद अब्दुल शेख ने बताया कि वारदात वाले दिन वह अपने भाई के साथ वहीं पर सामान पैक कर रहे थे। चश्मदीद ने बताया कि इसी दौरान उन्हें बाहर से जोर की आवाज आई। आवाज सुनकर सभी बाहर की ओर दौड़े तो देखा कि एक बीएमडब्ल्यू कार बिल्डिंग के गेट से टकराई हुई थी।
#Team07 Actor faisu(faisal shaikh) along with his friends #BMW car which was Rashly on high speed ramp into #AmarJuicecentre AlTabook blgd in #millatnagar #Osihawara spot video, as per sources #Faisu07 was driving the car @MumbaiPolice pls verify & take action @CPMumbaiPolice pic.twitter.com/FFrB4pxMRE
— Mohsin shaikh 🇮🇳 (@mohsinofficail) November 2, 2021
अब्दुल शेख ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि उससे बिल्डिंग का गेट टूट गया। टक्कर के बाद जैसे ही कार रुकी तो काला चश्मा लगाए एक व्यक्ति बाहर आया और वहाँ से फरार हो गया।
इसके बाद वहाँ मौजूद लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। लोगों ने आरोपी से नुकसान की भरपाई की माँग भी की। गौरतलब है कि फैजल शेख उर्फ फैजू टिकटॉक से ही फेमस हुए थे। इसके बाद वो धीरे-धीरे इंटरनेट पर छा गए। फैजल शेख के इंस्टाग्राम पर 24.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ट्विटर पर उसके 50,000 से अधिक फॉलोवर्स हैं। इसके अलावा उसने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है।
आतंक को परोसने वाला फैजल शेख कंटेंट की आड़ में फूहड़ता और उन्माद फैलाने का काम करता रहा है। इसके बावजूद ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) ऑल्ट बालाजी द्वारा एक टीवी सीरीज़ में इसे साइन किया गया। इसका नाम है बैंग बैंग (Bang Baang)। 30 अगस्त 2020 को इस टीवी सीरीज़ का ट्रेलर/टीज़र जारी किया गया था। उसे अभी तक लगभग 7.6 लाख लोग देख चुके हैं लेकिन देखने वाले उसे पसंद करें ऐसा ज़रूरी नहीं।