दुबई में हो रहे टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान क्रिकेट टीम से हार के बाद से लगातार कुछ लोगों द्वारा विवादित प्रतिक्रियाएँ दी जा रही हैं। ऐसा करने वालों पर पुलिस भी एक्शन ले रही है। अब ताजा मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर के गंज कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है।
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में ईशान मियां ने पाकिस्तान मैच हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का मजाक उड़ाने पर अपनी पत्नी व ससुराल वालो पर मुकदमा दर्ज कराया है। ईशान मियां के मुताबिक उनके ससुरालियों व पत्नी ने मैच हारने के वाट्सएप्प स्टेटस में टीम के खिलाड़ियों का मजाक बनाया था। pic.twitter.com/nxn2WKbA9G
— Falana Dikhana (@FDikhana) November 6, 2021
यहाँ एक परिवार ने मैच में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का मजाक बनाते हुए व्हाट्सएप पर स्टेटस डाल दिया। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने आतिशबाजी भी की थी। यह बात परिवार के दामाद को पता चली तो उसने गंज कोतवाली में ससुराल के लोगों के खिलाफ शिकायत कर दी। गंज पुलिस ने उनकी शिकायत पर परिवार के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपितों में युवक की बीवी भी शामिल है।
अपने ही ससुराल वालों पर मुकदमा कराने वाला युवक अजीमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सींगनखेड़ा का इशान मियाँ है। उसकी ससुराल गंज कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला थाना टीन में है। शादी के कुछ समय बाद ही उसकी बीवी से अनबन हो गई थी, जिसके बाद वह मायके आ गई और वहीं रहने लगी। महिला ने युवक व उसके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज करा दिया था।
अब युवक ने शुक्रवार (5 नवंबर 2021) को गंज काेतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में युवक ने आरोप लगाया है कि 24 अक्टूबर को टी-20 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हुआ था। इसमें भारत मैच हार गया था। देश की टीम के हारने पर उसके ससुराल वालों ने व्हाट्सएप पर भारतीय खिलाड़ियों का मजाक बनाते हुए स्टेट्स लगाया था।
वहीं, उसकी बीवी राबिया का कहना है कि उसके फोन में मजाक उड़ाने वाला स्टेटस किसी बच्चे ने लगा दिया होगा। इसका स्क्रीनशॉट लेकर पति ने इसे मुद्दा बना दिया है। राबिया के अनुसार, इशान मियाँ से उसका निकाह 4 महीना पहले हुआ था, लेकिन उसके शौहर ने मारपीट करके उसे घर से निकाल दिया।
गंज कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि शिकायत की जाँच की गई, जिसमें युवक के ससुराल वालों द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम का मजाक उड़ाने की बात सामने आई है। जाँच के बाद युवक की बीवी राबिया शमसी समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इनके खिलाफ IPC की धारा 153A और IT act की धारा 67 के तहत FIR दर्ज की गई है।