छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक थमता नहीं दिख रहा है। ताज़ा घटना में समाजवादी पार्टी के एक नेता की निर्मम हत्या कर दी गई है। राज्य के बीजापुर में सपा नेता की पहले तो धारदार हथियार से हत्या कर दी गई और फिर शव को सड़क पर फेंक दिया गया। मंगलवार (जून 18, 2019) को नक्सलियों ने उन्हें उनके पैतृक आवास से अपहृत कर लिया था। बीजापुर के एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि अभी तक इस घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ये वारदात इलमिडी थाना क्षेत्र के मरिमल्ला गाँव में हुई है।
मृतक नेता का नाम संतोष पुनेम है और वह पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी रह चुके हैं। वह किसी काम से गाँव स्थित अपने पैतृक आवास पहुँचे थे, जहाँ नक्सलियों ने मौक़ा देखते ही उनका अपहरण कर लिया। इसके बाद तमाम तरह के क़यास लगाए जा रहे थे लेकिन उनके बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा था। बुधवार की सुबह उनकी लाश सड़क पर पड़ी मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लोधेड़-मारिमल्ला में निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिस वजह से संतोष नक्सलियों के निशाने पर थे।
वहीं पुलिस ने अभी तक इस बारे में खुल कर कुछ नहीं बताया है, अतः हत्या के और भी कारण हो सकते हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। संतोष कॉन्ट्रेक्टर भी थे। वह गाँव में सड़क निर्माण सम्बन्धी कार्यों का जायजा लेने पहुँचे थे। जहाँ उनकी लाश मिली, वह जगह पुलिस थाने से 16 किलोमीटर दूर जंगल के भीतर है। पुनेम को विधानसभा चुनाव में 999 मत प्राप्त हुए थे। बता दें कि हाल ही में नक्सलियों ने बस्तर से एकमात्र भाजपा विधायक भीमा मंडावी की भी हत्या कर दी थी।
#Chhattisgarh : @samajwadiparty के नेता संतोष पुनेम का बीजापुर में कल नक्सलियों ने किडनैप कर लिया था, जिनकी आज मौत हो गई। संतोष ने छत्तीसगढ़ में बीजापुर से हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था@INCChhattisgarh @BJP4CGState pic.twitter.com/LbJJrJG3do
— Zee Salaam (@zeesalaamtweet) June 19, 2019
जब पुनेम की लाश मिली, तब आसपास काफ़ी ख़ून बिखरा हुआ था। वह बस्तर में सपा के उपाध्यक्ष भी थे। छत्तीसगढ़ में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है।