जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शेख-उल-आलम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आज (16 जुलाई 2022) एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में सऊदी से लौटे हज यात्रियों के पहले जत्थे का स्वागत कश्मीरी हिंदुओं द्वारा किया जा रहा है।
देख सकते है कि कैसे वह लोग हज यात्रियों की आरती करते हैं और उसके बाद पैगंबर का गुणगान करते हैं। दावा किया जा रहा है कि हिंदुओं द्वारा गुनगुनाए जाने वाले गाने में पैगंबर से आशीर्वाद माँगा जा रहा है। फिर हज से वापसी आए लोगों को फूल देकर, गले लगाकर उन्हें घर के लिए विदा किया जा रहा है।
Our Kashmiri Pandits welcoming Hajis at Srinagar airport today by singing traditional Naat seeking the blessings of Prophet. This is our syncretic culture believers of Islam are enablers of Amarnath Yatra & the followers of Shavism are messengers for unity. pic.twitter.com/5E7egZ2D7p
— Mohit Bhan موہت بھان (@buttkout) July 16, 2022
पीडीपी नेता मोहित भान ने वीडियो शेयर करके लिखा, “हमारे कश्मीरी पंडित हज से लौटे यात्रियों का श्रीनगर में नात गाकर स्वागत कर रहे हैं और पैगंबर से आशीर्वाद माँग रहे हैं। ये हमारी समन्वित संस्कृति है कि इस्लाम को मानने वाले अमरनाथ को समर्थन करते हैं और शैव एकता के संदेशवाहक हैं।”
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से शेयर हो रही है। केंद्र शासित प्रदेश के कुछ मुस्लिम इसे देख फूले नहीं समा रहे। उन्हें खुशी है कि हिंदुओं ने उनके लिए नात गाया। एक गुफ्तार अहमद ने कहा,
“एक अलग अंदाज में कश्मीरी पंडितों ने हज यात्रियों के पहले जत्थे का स्वागत श्रीनगर में किया। यही लोग असली कश्मीरी पंडिंत हैं जो दशकों से कश्मीर में रह रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर जैसे पाखंडी ये देखने के बाद गहरी पीड़ा में चले जाएँगे।”
In an unique way Kashmiri Pandit welcomed First Haj pilgrims Flight at Srinagar. These are real Kashmiri pandits who are living in Kashmir from decades. Hypocrite like @vivekagnihotri & @AnupamPKher will be in deep pain after watching this. @AdityaMenon22 @islahmufti #Kashmir pic.twitter.com/FBqNWPz0cw
— Guftar Ahmed (@GuftarAhmedCh) July 16, 2022
गौरतलब है कि एक ओर जहाँ इस वीडियो को देख कुछ लोग खुश हो रहे है, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो सवाल उठा रहे हैं कि क्या ऐसा ही स्वागत तीर्थ से लौटे तीर्थयात्रियों का भी होता है। एक यूजर कहता है, “वैष्णो देवी के दर्शन करके आने वालों के स्वागत में फूल बिछाता भी कोई मिल जाता तो ठीक होता।”
वैष्णो देवी के दर्शन करके आने वालो के स्वागत में फूल बिछाता भी कोई मिल जाता https://t.co/T2k0iqsQ5j
— सत्यंवेशी (@RepublicBlunt) July 16, 2022
अतुल शर्मा लिखते हैं, “हाँ भाई हम भाई चारा निभाते रहें और तुम हम हिंदुओं को चारा समझ काटते रहो। बगल में ही अमरनाथ और वैष्णो देवी की यात्रा होती है वहाँ पर बम फोड़कर कौन सा भाईचारा निभाया जाता है।”
हाँ भाई हम भाई चारा निभाते रहे और तुम हम हिन्दुयों को चारा समझ गाला काटते रहो। बगल में ही अमरनाथ यात्रा और वैष्णों देवी की यात्रा होती है वहां आप लोगो के लोग ही बम्ब फोड़कर हत्या कर कोनसा भाई चारा निभाते हो https://t.co/pHms62J3In
— डॉ अतुल शर्मा 🇮🇳 (@atulsharma111po) July 16, 2022