Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजबिहार में SSB जवान की गोली मारकर हत्या, रिपोर्ट में दावा- सड़क पर तड़पते...

बिहार में SSB जवान की गोली मारकर हत्या, रिपोर्ट में दावा- सड़क पर तड़पते रहे पर पुलिस ने नहीं रोकी गाड़ी: माँ का इलाज करवाकर लौट रहे थे घर

मृतक जवान बिहार के ही जिला मधुबनी में तैनात थे। वह मूल रूप से घोड़ासहन थाना क्षेत्र के सेखौन बगहा गाँव के निवासी थे। धर्मेंद्र 18 और 15 साल की 2 बेटियों के साथ 14 वर्षीय एक बेटे के पिता थे। पुलिस ने इस घटना में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार करने का दावा किया है। साथ

बिहार के मोतिहारी जिले में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम धर्मेंद्र कुमार है, जो मधुबनी में तैनात थे। 40 वर्षीय धर्मेंद्र अपनी बीमार माँ के इलाज के लिए 15 दिनों की छुट्टी पर मोतिहारी आए थे। घटना बुधवार (6 सितंबर 2023) की है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार करने का दावा किया है। बाकी आरोपितों की तलाश की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र में पड़ने वाले नयाका टोला की है। मृतक के भाई मनोेज ने बताया कि वो अपने भाई के साथ बीमार माँ का इलाज करवाने ट्रेन से पटना गए थे। बुधवार रात वो अपनी माँ और अपने भाई धर्मेंद्र के साथ हनुमान मंदिर के पास बाइक से अपने घर की तरफ लौट रहे थे।

इसी दौरान एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार होकर 2 संदिग्ध बदमाश वहाँ पहुँचे। दोनों ने धर्मेंद्र की बाइक रुकवाई और सारे पैसे उन्हें देने के लिए दबाव बनाया। जब मनोज ने पैसे न होने की बात कही तो आरोपितों ने गोली मारने की धमकी दी। मनोज का दावा है कि इस दौरान 2 अन्य संदिग्ध भी मौके पर मौजूद थे, जो थोड़ी दूर पर खड़े थे।

बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर में एक बदमाश ने धर्मेंद्र को निशाना बनाकर गोली मार दी। गोली SSB जवान की बाँह में लगी और वो जमीन में गिर पर छटपटाने लगे। मौका देखकर दोनों बदमाश वहाँ से भाग निकले। मनोज का आरोप है कि पुलिस घटनास्थल पर लगभग आधे घंटे बाद आई।

मृतक के भाई का कहना है कि उन्होंने पुलिस को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं रुके। पुलिस की गाड़ी को भी मृतक के भाई ने बीच सड़क पर खड़े होकर रोका। पुलिस की गाड़ी से मनोज अपने भाई को लेकर मोतिहारी के रहमानिया मेडिकल सेंटर पहुँचे। डॉक्टरों ने घायल का इलाज शुरू किया, लेकिन इसी दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक जवान बिहार के ही जिला मधुबनी में तैनात थे। वह मूल रूप से घोड़ासहन थाना क्षेत्र के सेखौन बगहा गाँव के निवासी थे। धर्मेंद्र 18 और 15 साल की 2 बेटियों के साथ 14 वर्षीय एक बेटे के पिता थे। पुलिस ने इस घटना में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार करने का दावा किया है। साथ ही अन्य संदिग्धों की तलाश जारी होने की जानकारी दी है। घटना से नाराज ग्रामीणों ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -