Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजवैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 12 लोगों की मौत: PM मोदी ने मृतकों...

वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 12 लोगों की मौत: PM मोदी ने मृतकों के लिए ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार देने की घोषणा की

वैष्णो देवी मंदिर परिसर के ड्यूटी ऑफिसर जगदेव सिंह ने बताया कि मंदिर में लगभग 80 हजार श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुँचे थे। बताया जा रहा है कि श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की संख्या तय नहीं की थी, जिसके कारण इतनी भारी संख्या में लोग पहुँच गए थे।

नए साल के पहले दिन माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने के कारण कम-से-कम 12 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई है, जबकि लगभग 26 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटनास्थल पर राहत एवं कार्य जारी है। वहीं, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्ति किया है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए देने की घोषणा की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना तड़के लगभग 2:45 बजे की है। इस दुखद घटना के पीछे दो लोगों के बीच आपसी झगड़ा था। दो लोगों के बीच बहस धक्का-मुक्की में बदल गई, जो भगदड़ का कारण बनी। नए साल के शुरुआत होने के कारण बड़ी संख्या में दर्शनार्थी माता के दर्शन करने के लिए पहुँचे थे। इस घटना के बाद बहुत से श्रद्धालु वापस लौट गए। मृतकों में अधिकांश लोग दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के बताए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर शोक करते हुए कहा, ”माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूँ। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ। दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। मैंने जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा जी और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली।”

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. गोपाल दत्त ने बताया, ‘माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 12 लोगों की मौत हुई है, लेकिन अब तक सही आँकड़ा सामने नहीं आया है। घायलों को इलाज के लिए नारायणा अस्पताल में पहुँचाया गया है।” अब तक 14 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। 

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट में हमें पता चला है कि यह हादसा कुछ लोगों के बीच हुई बहस के कारण हुई। बहस के बाद धक्का-मुक्की की स्थिति पैदा हो गई और इसके बाद लोग भागने लगे। इस तरह यह हादसा हुआ।

वैष्णो देवी मंदिर परिसर के ड्यूटी ऑफिसर जगदेव सिंह ने बताया कि अब तक मृतकों में से 7 लोगों की पहचान कर ली गई है। 5 अन्य लोगों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अर्धकुँवारी और बाणगंगा यात्रा को रोक दिया गया है। जगदेव सिंह ने बताया कि मंदिर में लगभग 80 हजार श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुँचे थे। बताया जा रहा है कि श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की संख्या तय नहीं की थी, जिसके कारण इतनी भारी संख्या में लोग पहुँच गए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शायद शिव जी का भी खतना…’ : महादेव का अपमान करने वाले DU प्रोफेसर को अदालत से झटका, कोर्ट ने FIR रद्द करने से...

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को ले कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत में रखा कदम: रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वाले लेखक PM मोदी से मिले, 101 साल...

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुँचे। यहाँ उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व राजनयिक मंगल सेन हांडा से मुलाकात की।
- विज्ञापन -