Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजलगातार दूसरे दिन 'वन्दे भारत' ट्रेन पर पत्थरबाजी, उज्जैन में एक ही जगह बनाया...

लगातार दूसरे दिन ‘वन्दे भारत’ ट्रेन पर पत्थरबाजी, उज्जैन में एक ही जगह बनाया गया निशाना: काँच टूटने से सहमे यात्री

RPF ने आश्वासन दिया है कि सुरक्षा को लेकर अब कड़ाई बरती जाएगी। दोनों दिन एक ही स्थान पर पत्थर फेंके गए हैं।

भारतीय रेलवे की ‘वन्दे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएँ अब भी नहीं थम रही हैं। अब मध्य प्रदेश के उज्जैन में ‘वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन’ पर पत्थरबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि ये पत्थर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेंका गया। पत्थरबाजी में ट्रेन की खिड़की का काँच टूट गया, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। जब शीशा टूटा उस समय कई यात्री ट्रेन के अंदर मौजूद थे। अचानक हुई इस घटना से अचानक उनमें डर का माहौल व्याप्त हो गया।

उक्त घटना चिंतामन स्टेशन व उज्जैन के बीच हुई। बताया जा रहा है कि इससे एक दिन पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। RPF (रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स) ने इस घटना के संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की है। ये ‘वन्दे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन पहले इंदौर से भोपाल तक चलती थी, जिसे अब इंदौर से नागपुर कर दिया गया है। इस घटना से 6 दिन पहले ही ट्रेन के रूट में बदलाव की जानकारी दी गई थी।

लेकिन, लगातार 2 दिन इस पर पत्थरबाजी हुई है। ट्रेन संख्या 20911 को सोमवार (9 अक्टूबर, 2023) से नागपुर तक के लिए बढ़ाया गया है। ये घटना सुबह के साढ़े 6 बजे हुई है। कोच संख्या C6 और C7 को निशाना बनाया गया है। ट्रेन के कर्मचारियों ने RPF पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। हालाँकि, RPF ने आश्वासन दिया है कि सुरक्षा को लेकर अब कड़ाई बरती जाएगी। दोनों दिन एक ही स्थान पर पत्थर फेंके गए हैं।

पहले भी इस ट्रेन को निशाना बनाए जाने की कई घटनाएँ हो चुकी हैं। अगस्त 2023 में मध्य प्रदेश के ही मुरैना जिले में ट्रेन में पथराव करने का एक आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ा था, जिसकी पहचान फिरोज खान के रूप में हुई थी। उसने भोपाल से दिल्ली जाने वाली ‘वन्दे भारत’ एक्सप्रेस पर पथराव किया था। पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन के कुछ ही दिन बाद जनवरी 2023 में पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कुमारगंज के पास अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके थे। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -