Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाज'जो आया है, उसे तो जाना ही है': हाथरस हादसे पर बोले सूरजपाल- होनी...

‘जो आया है, उसे तो जाना ही है’: हाथरस हादसे पर बोले सूरजपाल- होनी को कौन टाल सकता है

हाथरस कांड के मुख्य आरोपित देव प्रकाश मधुकर को पुलिस ने 5 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर लिया गया। हादसे के बाद मधुकर पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। दिल्ली के नजफगढ़-उत्तम नगर के बीच के एक अस्पताल में यूपी की हाथरस पुलिस पहुँची थी। वहाँ देव प्रकाश ने सरेंडर कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में 123 लोगों की जान चली गई थी। इनमें अधिकांश महिलाएँ एवं बच्चे थे। इस घटना की जाँच के लिए SIT और न्यायिक जाँच कमिटी बनाई गई है। वहीं, आयोजकों पर FIR दर्ज करके कुछ को गिरफ्तार किया गया है। यह सत्संग सूरजपाल जाटव उर्फ नारायण हरि साकार उर्फ भोले बाबा द्वारा आयोजित किया गया था। अब उनका बयान आया है।

नारायण हरि साकार ने उस घटना को लेकर कहा, “2 जुलाई की घटना से मैं बेहद ही अवसाद हैं… अवसाद से ग्रसित हैं, लेकिन होनी को कौन टाल सकता है। जो आया है, उसे तो एक दिन जाना ही है। भले कोई आगे-पीछे हो। हमारे वकील डॉक्टर एपी सिंह जी एवं हमें भी जैसा कि प्रत्यक्षदर्शियों ने विषैला स्प्रे के बारे में बताया, ये पूर्णतया सत्य है कि कोई ना कोई साजिश जरूर हुई है।”

पेपर पर लिखे बयान को पढ़ते हुए सूरजपाल ने कहा, “सनातन रूप से संचालित सत्य के साथ में, जिसे कुछ लोग बदनाम करने में लगे हुए हैं। हमें SIT और न्यायिक आयोग पर भरोसा है और वे दूध का दूध और पानी का पानी करते हुए साजिशकर्ताओं को बेनकाब करेंगे। मैंने कहा है कि दिवंगत आत्माओं के परिजनों और इलाजरत घायलों के साथ जीवनपर्यंत तन-मन-धन से खडे़ रहेंगे।”

सूरजपाल जाटव ने कहा कि अभी वे चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार स्वास्थ्य लाभ के लिए अपनी जन्मभूमि बहादुरनगर कासगंज में हैं। इससे पहले हादसे के चार दिन बाद यानी 6 जुलाई को सूरजपाल ने बयान दिया था। घटना को दुखद बताते हुए उन्होंने कहा था, “पीड़ितों के परिवार की जिम्मेदारी हमारा ट्रस्ट लेगा और हम उनकी पूरी मदद करेंगे। जिनकी वजह से उपद्रव हुआ, प्रशासन उन्हें छोड़ेगा नहीं।”

हाथरस कांड के मुख्य आरोपित देव प्रकाश मधुकर को पुलिस ने 5 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर लिया गया। हादसे के बाद मधुकर पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। दिल्ली के नजफगढ़-उत्तम नगर के बीच के एक अस्पताल में यूपी की हाथरस पुलिस पहुँची थी। वहाँ देव प्रकाश ने सरेंडर कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -